News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर-PM मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, 61 लोगों ने किया महादान

वाराणसी: रामनगर-PM मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, 61 लोगों ने किया महादान

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर रामनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 61 लोगों ने मानवता की सेवा में रक्तदान किया।

वाराणसी: रामनगर/प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर रामनगर में सेवा और समर्पण की एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की गई। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर ने समाज में मानवता और सहयोग का संदेश दिया।

शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन सदैव राष्ट्र सेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा है। उनके जन्मदिवस पर इस तरह के सेवा कार्य समाज को प्रेरणा देने वाले हैं। रक्तदान महादान है और इसके माध्यम से असंख्य जीवन बचाए जा सकते हैं।"

इस अवसर पर कुल 61 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर की अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं प्रभारी सृजन श्रीवास्तव रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी और उनकी चिकित्सा टीम ने शिविर को सफल बनाने में अहम सहयोग दिया।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए सृजन श्रीवास्तव ने बताया कि "प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिवस पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। रामनगर में आयोजित यह रक्तदान शिविर उसी कड़ी का एक हिस्सा है। हमें गर्व है कि इतने लोग आगे बढ़कर इसमें शामिल हुए और मानवता की सेवा के इस अभियान को सफल बनाया।"

वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता मधुकर पांडेय ने कहा कि "रक्तदान का महत्व केवल जरूरतमंद मरीजों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को मजबूत करता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में भी सेवा की प्रेरणा जागृत होती है और यही मोदी जी के जीवन का मूल संदेश है , सेवा ही सच्चा उत्सव।"

रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने पूरे माहौल को जीवंत और ऊर्जावान बना दिया। इस अवसर पर प्रीति सिंह, संतोष द्विवेदी, जितेंद्र पांडेय, रितेश राय, राजकुमार सिंह, जय सिंह चौहान, रितेश पाल गौतम, भईया लाल, मनोज यादव और ऋषभ सिन्हा समेत अनेक कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे।

यह आयोजन केवल रक्तदान तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि समाज में जागरूकता का संदेश भी लेकर आया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित यह शिविर लंबे समय तक याद किया जाएगा, क्योंकि इसने सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को न केवल मजबूत किया बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS