वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी काशी दौरे को लेकर शहरभर में स्वच्छता अभियान की जोरदार शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा महामना मंडल के अंतर्गत भेलूपुर वार्ड स्थित सी. एम. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया।
विधायक ने स्वयं झाड़ू उठाकर श्रमदान किया और कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ परिसर की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की प्रेरणा देश को हमारे यशस्वी सांसद एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में बदल दिया और हर व्यक्ति को इसमें सहभागी बनने का संदेश दिया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, "अब समय आ गया है कि हम सभी स्वच्छता को अपनी आदत और जीवनशैली में शामिल करें। हमें अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छ शहर ही स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।"
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का 11 सितंबर 2025, गुरुवार को प्रस्तावित काशी आगमन एक ऐतिहासिक अवसर है। प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में काशी का गौरव और बढ़ेगा। इसलिए आवश्यक है कि शहरवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वच्छता का एक आदर्श प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता से भी अपील की कि वे इस अभियान को केवल एक दिन का कार्यक्रम न मानें, बल्कि इसे निरंतर जनभागीदारी का रूप दें।
इस स्वच्छता अभियान में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, पार्षद राजेश यादव चल्लू, पार्षद प्रतिनिधि राजीव पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का हिस्सा है, बल्कि काशी को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श नगर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।
वाराणसी: पीएम मोदी के दौरे से पहले स्वच्छता अभियान, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया श्रमदान

प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे से पूर्व वाराणसी में स्वच्छता अभियान शुरू, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने श्रमदान कर नागरिकों को प्रेरित किया।
Category: uttar pradesh varanasi local politics
LATEST NEWS
-
मॉरीशस पीएम रामगुलाम का काशी में भव्य स्वागत, राज्यपालों ने किया अभिनंदन
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम तीन दिवसीय काशी यात्रा पर पहुंचे, राज्यपालों ने किया भव्य स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी काशी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Sep 2025, 08:02 PM
-
वाराणसी: पीएम मोदी के दौरे से पहले स्वच्छता अभियान, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया श्रमदान
प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे से पूर्व वाराणसी में स्वच्छता अभियान शुरू, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने श्रमदान कर नागरिकों को प्रेरित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Sep 2025, 01:35 PM
-
वाराणसी: रामनगर/रामलीला के चौथे दिन त्रेता युग का जीवंत दर्शन, ताड़का वध से भक्त हुए रोमांचित
वाराणसी के रामनगर में विश्व प्रसिद्ध रामलीला के चौथे दिन ताड़का वध का मंचन हुआ, जिसमें प्रभु श्रीराम ने राक्षसी का संहार कर त्रेता युग को जीवंत कर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 08:47 PM
-
सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
वरिष्ठ राजनेता सीपी राधाकृष्णन 452 मतों के साथ भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए, उन्होंने निर्णायक जीत दर्ज की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 07:44 PM
-
वाराणसी: रामनगर- मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने थाने पर धरना देकर की न्याय की मांग
वाराणसी के रामनगर में पड़ोसी विवाद में घायल प्लंबर चंदन चौहान की मौत के बाद लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 06:21 PM