News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर-पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के कार्यालय पर सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात

वाराणसी: रामनगर-पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के कार्यालय पर सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात

वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी का 125वां मन की बात कार्यक्रम सुना गया, जिसमें आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी पर जोर दिया गया।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 125वां संस्करण रविवार को पूरे देश की तरह काशी में भी बड़े उत्साह और गंभीरता के साथ सुना गया। रामनगर क्षेत्र में यह कार्यक्रम पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राजेंद्र शंकर सिंह पटेल के कार्यालय (बूथ संख्या 383, प्राइमरी पाठशाला, गोलाघाट) पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एकत्र हुए और प्रधानमंत्री के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी उत्पादों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें देश में निर्मित वस्तुओं को अपनाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वदेशी अपनाना केवल वस्त्र या सामान का चयन भर नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के आत्मसम्मान, आर्थिक मजबूती और स्थानीय कारीगरों के जीवन को संबल देने का संकल्प है। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि 'वोकल फॉर लोकल' को जीवन का हिस्सा बनाकर देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राजेंद्र शंकर सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री के संदेश को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह के बीच साझा करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम ने देश को नई दिशा देने का कार्य किया है। यह कार्यक्रम केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को जोड़ने वाली कड़ी है। आज उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का जो आह्वान किया है, वह प्रत्येक नागरिक के लिए पालन करने योग्य है। हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना है।"

राजेंद्र पटेल ने आगे कहा कि 'मन की बात' ने भारतीय जनमानस में सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल किया है। इस कार्यक्रम ने आम नागरिकों की छोटी-छोटी पहल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है। यही कारण है कि आज हर वर्ग का व्यक्ति इससे जुड़ा महसूस करता है।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह उर्फ बब्बू, मंडल उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कन्नौजिया, पूर्व मंडल महामंत्री सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, मंडल कार्यसमिति सदस्य ललित सिंह, बूथ अध्यक्ष रामु यादव, बूथ अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, बलवंत नारायण झा, ऋतुराज सिंह, सुदर्शन समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री के विचारों का समर्थन किया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि 'मन की बात' जैसे कार्यक्रमों से संगठन को नई ऊर्जा मिलती है। यह केवल भाजपा का कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों की बातों को सुनना और उन पर चर्चा करना एक लोकतांत्रिक परंपरा को और मजबूत करता है।

रामनगर में आयोजित यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं और नागरिकों के बीच उत्साह और संवाद का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रधानमंत्री की सोच को धरातल पर उतारने के लिए अपने-अपने स्तर से कार्य करने का संकल्प दोहराया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS