प्रयागराज: साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाकर लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. शहर में व्हाट्सएप पर शादी कार्ड भेजने के नाम पर .apk फाइल भेजी जा रही है. यह फाइल सामान्य निमंत्रण जैसी लगती है, लेकिन इसे डाउनलोड करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है. इसके बाद फोन में मौजूद निजी और बैंकिंग से जुड़ी जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच जाती है और खाते से पैसे निकल जाते हैं. इसी तरीके से दो लोगों से कुल 76 हजार रुपये की ठगी की गई है.
राजापुर निवासी होटल कारोबारी सुनील यादव ने बताया कि 10 नवंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक शादी कार्ड भेजा गया था. उन्होंने सोचा कि यह किसी परिचित की ओर से आया होगा. शक न होने के कारण उन्होंने तुरंत फाइल डाउनलोड कर ली. फाइल खुलते ही उनका फोन हैंग हो गया. उन्हें यह सामान्य तकनीकी समस्या लगी, लेकिन कुछ घंटों बाद बैंक खाते से 42 हजार रुपये निकले होने का मैसेज आया. तभी उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं.
इसी तरह टैगोर टाउन के रहने वाले रवि केसरवानी के साथ भी यही घटना हुई. 15 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर भी शादी कार्ड के नाम पर एक .apk फाइल भेजी गई. उन्होंने भी इसे डाउनलोड कर लिया. अगले दिन सुबह उनका बैंक बैलेंस कम मिलता देखकर वह चौंक गए. उनके खाते से 34,347 रुपये काट लिए गए थे. उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया और फिर साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि ठग .apk फाइल के भीतर ऐसा कोड छिपा देते हैं जो मोबाइल को हैक कर लेता है. इसके बाद मोबाइल में सेव बैंकिंग एप, ओटीपी, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी अपराधियों के पास पहुंच जाती है. इससे वे लोगों के बैंक खाते खाली कर देते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान फाइल या लिंक को डाउनलोड न करें और खासकर शादी कार्ड या गिफ्ट के नाम पर आने वाली .apk फाइलों से सतर्क रहें.
साइबर थाना प्रभारी ओम नारायण गौतम ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधी लगातार नए तरीके अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ ऐसी ठगी हो, तो तुरंत साइबर थाना या हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाएं ताकि समय रहते खाते को ब्लॉक किया जा सके और नुकसान को कम किया जा सके. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे कारगर तरीका है.
प्रयागराज में शादी कार्ड के नाम पर साइबर ठगी, दो लोगों से 76 हजार रुपये गायब

प्रयागराज में साइबर अपराधी व्हाट्सएप पर शादी कार्ड के नाम पर .apk फाइल भेजकर फोन हैक कर रहे हैं, जिससे दो लोगों से 76 हजार की ठगी हुई है।
Category: uttar pradesh prayagraj cyber crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: केनरा बैंक की सहायक प्रबंधक शालिनी सिन्हा साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार
सीबीआई ने केनरा बैंक की चितईपुर शाखा की सहायक प्रबंधक को साइबर ठगी में मदद के आरोप में गिरफ्तार किया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 25 Dec 2025, 11:33 AM
-
काशी विश्वनाथ धाम: नववर्ष पर उमड़ते जनसैलाब के चलते बड़े बदलाव, स्पर्श दर्शन पर 3 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध
काशी विश्वनाथ धाम में भीड़ के कारण 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित, हाई-टेक सुरक्षा इंतजाम किए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 11:35 AM
-
वाराणसी: क्रिसमस पर चर्चों में उमड़ी श्रद्धालु भीड़, यातायात में बदलाव लागू
वाराणसी में क्रिसमस के मौके पर चर्चों में भारी भीड़, ट्रैफिक डायवर्जन और नो वेहिकल जोन लागू किए गए।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 11:18 AM
-
लखनऊ: पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, तीन युगपुरुषों की 65 फीट ऊंची प्रतिमाओं का अनावरण
लखनऊ में पीएम मोदी आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे, तीन महान नेताओं की 65 फीट प्रतिमाओं का अनावरण होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:46 AM
-
वाराणसी: एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण इंडिगो उड़ान घंटों विलंबित, यात्रियों ने होटल में बिताई रात
घने कोहरे और पायलट के ड्यूटी टाइम खत्म होने से वाराणसी एयरपोर्ट पर 179 यात्री रातभर फंसे रहे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:45 AM
