वाराणसी में आज क्रिसमस का उत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख चर्च रंग बिरंगी रोशनी और फूलों की सजावट से जगमगा उठे हैं। ईसा मसीह के जन्मोत्सव के अवसर पर देर रात से ही चर्च परिसरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रार्थना सभाओं में शामिल होने के लिए लोग परिवार के साथ पहुंचे और विशेष प्रार्थनाओं के साथ क्रिसमस की खुशियां साझा कीं। चर्च के गेट से लेकर अंदर तक भक्तों की मौजूदगी बनी रही। वहीं बाजारों में भी उत्सव का माहौल है और लोग खरीदारी के साथ दुकानों और प्रतिष्ठानों में क्रिसमस को सेलिब्रेट करते नजर आए।
क्रिसमस मेल और बढ़ती भीड़ को देखते हुए नदेसर स्थित चर्च क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक की ओर से गुरुवार रात 12 बजे से मेला समाप्त होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। छावनी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है ताकि भीड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सके। अंधरापुल से नदेसर होकर गुजरने वाले बड़े वाहन जैसे प्राइवेट और सरकारी बसों को इंडिया होटल चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे वाहनों को अंधरापुल से सीधे चौकाघाट की ओर डायवर्ट किया जा रहा है जहां से वे अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
इंडिया होटल चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक का क्षेत्र नो वेहिकल जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। चौराहों और बाजारों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इंडिया होटल चौराहा से वाहन मिंट हाउस तिराहे तक जाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकेंगे जबकि शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे से किसी भी वाहन को इंडिया होटल चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को डाक बंगला चौराहा होते हुए आगे भेजा जा रहा है।
मिंट हाउस तिराहे से भी इंडिया होटल तिराहे की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। यहां से वाहन नदेसर की ओर डायवर्ट किए जा रहे हैं। क्रिसमस मेला से संबंधित वाहनों को छोड़कर आंधरापुल से आने वाले अन्य वाहनों को नदेसर मस्जिद के सामने से जर्सी बैरियर हटाकर मिंट हाउस की ओर भेजा जा रहा है। श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की भी व्यवस्था की गई है। डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान और सेंट मेरी स्कूल के सामने पार्किंग उपलब्ध है। छोटी कटिंग मेमोरियल कटिंग के ग्राउंड और बड़ी कटिंग मेमोरियल कटिंग के ग्राउंड में भी वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
इसके अलावा गिरजाघर चौराहे पर मेले के दौरान अतिरिक्त डायवर्जन लागू रहेगा। बेनिया बाग तिराहे से रामापुरा की ओर चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। गुरुबाग से रामापुरा की ओर तथा सोनारपुरा से गौदौलिया की ओर भी चार पहिया और तीन पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। रेवड़ी तालाब से खारी कुआं की ओर भी ऐसे वाहनों पर रोक रहेगी। बेनिया बाग पार्किंग मजदा पार्किंग और गौदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग को दोपहिया वाहनों के लिए निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें ताकि क्रिसमस का यह पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
वाराणसी: क्रिसमस पर चर्चों में उमड़ी श्रद्धालु भीड़, यातायात में बदलाव लागू

वाराणसी में क्रिसमस के मौके पर चर्चों में भारी भीड़, ट्रैफिक डायवर्जन और नो वेहिकल जोन लागू किए गए।
Category: uttar pradesh breaking news varanasi
LATEST NEWS
-
उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा: योगी ने सदन में पेश किया 2025-26 का रोडमैप
योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान यूपी की आर्थिक प्रगति और निवेश माहौल पर जोर दिया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 25 Dec 2025, 12:43 PM
-
कोडीन युक्त कफ सीरप के अवैध कारोबार पर कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला
कांग्रेस ने कोडीन सीरप माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सरकार की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 12:44 PM
-
उत्तर प्रदेश सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए दी आर्थिक सहायता योजना, आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल निवासियों के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु आर्थिक सहायता योजना शुरू की है।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 12:28 PM
-
कानपुर से मुंबई और प्रयागराज के लिए रेलवे चलाएगा तीन विशेष अनारक्षित ट्रेनें
दिसंबर के अंत में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने कानपुर से मुंबई व प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनें घोषित की हैं।
BY : Pradyumn Kant Patel | 25 Dec 2025, 12:06 PM
-
पूर्वांचल में घने कोहरे और गलन का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया शीत दिवस अलर्ट
वाराणसी सहित पूर्वांचल में घना कोहरा, गलन और शीत दिवस का अलर्ट, तापमान में गिरावट जारी।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 12:00 PM
