News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज: युवती से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला, पुलिस ने पांच दिन बाद भी नहीं दर्ज की FIR

प्रयागराज: युवती से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला, पुलिस ने पांच दिन बाद भी नहीं दर्ज की FIR

प्रयागराज के गुलचपा गांव में एक युवती से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है, पुलिस ने पांच दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की।

प्रयागराज जनपद के सैदाबाद ब्लॉक स्थित गुलचपा गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि घटना की सूचना और नामजद तहरीर देने के बावजूद फूलपुर पुलिस ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे पीड़िता और उसका परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

घटना 25 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवती शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी गांव के ही विकास बिंद नामक युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि युवक ने चाकू की नोक पर युवती को अगवा कर लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की नीयत से पास के पानी में फेंक दिया। पानी में गिरने से युवती बेहोश हो गई और काफी देर बाद किसी तरह घर पहुंची।

घर लौटने पर युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजन तुरंत उसे फूलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए। अगले दिन यानी 26 अक्टूबर को पीड़िता की मां ने फूलपुर थाने में आरोपी विकास बिंद के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इसके बावजूद पांच दिन बाद भी पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपी को हिरासत में लिया।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय दरोगा अतुल यादव विपक्षियों से मिले हुए हैं और इसी कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिजनों ने कहा कि जब वे दोबारा थाने पहुंचे, तो उनसे कहा गया कि पहले जांच पूरी होगी, तभी मुकदमा दर्ज होगा।

इस संबंध में दरोगा अतुल यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और पीड़िता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट दर्ज करेगी।

गांव में इस घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण है और ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर इनका पालन नहीं हो रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS