प्रयागराज। शहर के कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पीसीएस की तैयारी कर रही पच्चीस वर्षीय छात्रा एक गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गई। छात्रा की पहचान रिया पांडेय के रूप में हुई है। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। सूचना के अनुसार आधी रात के समय दो युवक हॉस्टल पहुंचे और छात्रा को फंदे से उतारकर आनन फानन में बेली अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों युवक अस्पताल परिसर में शव छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल और हॉस्टल परिसर में अफरा तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के अनुसार मृतका रिया पांडेय प्रतापगढ़ जिले के अंतमऊ मानिकपुर की रहने वाली थी और उसके पिता का नाम सुशील कुमार पांडेय है। रिया प्रयागराज में रहकर पिछले चार वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह पहले किराए के मकान में रहती थी और बीते दो महीनों से राजापुर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। बताया गया है कि रिया तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी और उसका एक भाई आदर्श पांडेय है। घटना की सूचना आदर्श पांडेय को उसी हॉस्टल में रहने वाली एक अन्य छात्रा ने फोन के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि देर रात हॉस्टल पहुंचे दोनों युवक कौन थे और उनका छात्रा से क्या संबंध था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। घटना ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मानसिक दबाव और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
