प्रयागराज: चौफटका ओवरब्रिज पर चार दिन पहले हुए हिट एंड रन हादसे की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने उस सफारी कार को बरामद कर लिया है, जिसने चार वाहनों को रौंदा था। जांच में पता चला कि हादसे के वक्त सफारी माफिया अतीक अहमद के कुख्यात शूटर के नाबालिग रिश्तेदार के कब्जे में थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय आरोपी अकेला ही सफारी चला रहा था। वह प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र के भरेठा गांव का रहने वाला है।
घटना 29 अक्तूबर की सुबह करीब 8:45 बजे चौफटका ओवरब्रिज पर हुई थी। सफारी ने अनियंत्रित होकर चार वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में प्रीतम नगर निवासी रोहित कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए थे। इसके बाद सफारी चालक मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद से पुलिस सफारी और उसके चालक की तलाश में जुटी थी।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हादसे में शामिल काले रंग की सफारी दिल्ली के चितरंजन पार्क निवासी तलवंत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस पूछताछ में तलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने यह गाड़ी करीब पांच महीने पहले प्रयागराज के मुंडेरा निवासी चंद्रशेखर पाल को बेच दी थी। साथ ही उन्होंने एनओसी भी प्रदान कर दी थी। जब पुलिस ने चंद्रशेखर पाल से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसने यह सफारी मारियाडीह निवासी शाद उर्फ टेना के साथ मिलकर चार लाख रुपये में खरीदी थी।
जून में चंद्रशेखर ने शाद से कहा कि वह दो लाख रुपये देकर सफारी अपने पास रख ले, जिस पर शाद ने गाड़ी अपने पास रख ली, लेकिन पूरी रकम नहीं दी। कुछ समय पहले भुगतान न करने पर चंद्रशेखर ने शाद से सफारी लेकर करेली निवासी अपने परिचित के घर खड़ी कर दी थी। घटना से एक दिन पहले शाद का नाबालिग भतीजा, जो अतीक अहमद के शूटर आबिद का रिश्तेदार है, दूसरी चाबी लेकर सफारी ले गया। अगले ही दिन उसी गाड़ी से चौफटका ओवरब्रिज पर यह दर्दनाक हादसा हुआ।
कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सफारी को बरामद कर सीज कर दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के बाद आरोपी कहां-कहां गया था और क्या किसी ने उसे छिपाने में मदद की थी। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और संबंधित आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज: चौफटका ओवरब्रिज हादसे का खुलासा, अतीक अहमद के शूटर का नाबालिग रिश्तेदार निकला सफारी का ड्राइवर

प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज पर हुए हिट एंड रन में पुलिस ने सफारी कार बरामद कर अतीक अहमद के शूटर के नाबालिग रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है।
Category: uttar pradesh prayagraj crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
