प्रयागराज: सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित हर्ष होटल के समीप गुरुवार रात हुई पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह (48 वर्ष) की हत्या ने पूरे शहर को अंदर तक झकझोर दिया है। घूमनगंज के शकुंतला कुंज कॉलोनी के निवासी लक्ष्मी नारायण की सरेराह चाकुओं से गोदकर की गई हत्या ने न केवल कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी बेनकाब कर दिया है। शुक्रवार शाम डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में ऐसी वीभत्स बातें सामने आईं, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम में पत्रकार के शरीर पर एक दर्जन से अधिक गहरे चाकू के निशान पाए गए। हमलावरों ने पेट, सीने और कमर पर इतने निर्ममता से वार किए कि आंतें तक बाहर निकल आईं। यह स्पष्ट है कि हमलावर हत्या की नीयत से ही आए थे और उन्होंने करीब से एक के बाद एक वार कर पत्रकार को लहूलुहान कर दिया। शहर में लंबे समय बाद इस तरह की बर्बर घटना ने दहशत और आक्रोश दोनों को हवा दे दी है।
घटना के बाद भी मानवीयता शर्मसार होती रही। हमले के बाद पत्रकार करीब 20 मिनट तक सड़क पर खून से लथपथ तड़पते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे और वीडियो रिकॉर्ड करते रहे। किसी ने उन्हें समय रहते अस्पताल तक पहुंचाने की कोशिश नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ही पत्रकार को अपनी गाड़ी में डालकर तत्काल एसआरएन अस्पताल पहुंचाया। गंभीर परिस्थितियों में करीब दो घंटे इलाज चलता रहा, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस का माहौल बेहद तनावपूर्ण और भावुक रहा। मृतक के चाचा एवं पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष अशोक सिंह के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता, परिजन और स्थानीय लोग मौजूद रहे। भीड़ और रोष को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। हालांकि दूरस्थ स्थानों पर रहने वाले परिजनों के देर से पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम के बाद शव को डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिवार के सभी सदस्य शनिवार सुबह वाराणसी पहुंचेंगे, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमले की वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश और साजिश से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पत्रकारिता जगत में शोक और आक्रोश
लक्ष्मी नारायण सिंह की हत्या से पत्रकार जगत शोक में डूब गया है। साथी पत्रकारों ने सरेआम हुई इस निर्मम वारदात को चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए गहरी नाराज़गी जताई है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की है।
प्रयागराज: पत्रकार लक्ष्मी नारायण की निर्मम हत्या, शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल

प्रयागराज में गुरुवार रात पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई, हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर जान ली।
Category: uttar pradesh prayagraj crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
