News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज: मांडा में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज: मांडा में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज के मांडा में 37 वर्षीय महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मृतका के मायके पक्ष से तहरीर का इंतजार है।

मृतका की पहचान 37 वर्षीय निर्मला के रूप में हुई है, जो मंगला प्रसाद की पत्नी थीं। निर्मला की शादी वर्ष 2001 में हुई थी और उनके दो बेटियां हैं, जिनमें 15 वर्षीय श्वेता और 7 वर्षीय सेजल शामिल हैं। परिवार के अनुसार, मंगला प्रसाद मजदूरी कर घर का खर्च चलाते हैं।

ससुराल पक्ष का कहना है कि निर्मला पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। रविवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो निर्मला अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकी मिलीं। परिजनों ने तत्काल उन्हें नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मांडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्वरूपरानी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के दौरान मृत्यु का कारण फांसी बताया। पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है और उनकी लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। गांव में इस घटना को लेकर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS