News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

औरैया: रक्षाबंधन की रात नाबालिग बहन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, चचेरा भाई गिरफ्तार

औरैया: रक्षाबंधन की रात नाबालिग बहन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, चचेरा भाई गिरफ्तार

औरैया में रक्षाबंधन की रात हुई नाबालिग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें चचेरे भाई ने दुष्कर्म कर गला घोंटा था।

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रक्षाबंधन की रात घटी एक दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके ही चचेरे भाई ने दुष्कर्म कर, नशे की हालत में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि घटना 9 अगस्त की रात की है, जब आठवीं कक्षा की छात्रा रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर ताऊ के घर गई थी। रात करीब 10 बजे वह वापस घर लौटी। अगली सुबह, जब वह देर तक न उठी, तो पास की झोपड़ी में सो रहे पिता ने आकर देखा कि बेटी का शव घर के बरामदे में चारपाई पर पड़ा है। उसके कपड़े और चादर खून से सने थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी के चचेरे भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और हत्या का मामला दर्ज किया। जांच के दौरान बिधूना पुलिस और स्वॉट टीम ने मंगलवार सुबह सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चचेरे भाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात वह शराब के नशे में धुत था। रात लगभग 12 बजे पेट खराब होने के कारण खेत में गया और वापस आने पर चाचा के घर में घुस गया। वहां अकेली बहन को देखकर उसने पहले जबरदस्ती की, विरोध करने और चीखने पर उसका मुंह दबा दिया। दुष्कर्म के दौरान रक्तस्राव होने पर वह घबरा गया और बहन को कपड़े पहनाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, ताकि वह किसी को यह बात न बता सके।

पुलिस के अनुसार आरोपी अक्सर टीवी और मोबाइल पर अपराध-आधारित धारावाहिक देखा करता था, जिससे उसने वारदात को अंजाम देने के तरीकों के बारे में सीखा। हत्या के बाद उसने साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी की, लेकिन चादर पर खून के धब्बे बरामद हुए।

वारदात के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए चौंकाने वाला नाटक किया। पुलिस जब शव लेकर जा रही थी, तो उसने हंगामा किया और परिवार को भड़काने की कोशिश की। यहां तक कि पोस्टमार्टम के दौरान, किशोरी की मां के घर पहुंचने पर उसे गांव के बाहर ले जाकर माहौल गरमाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके चेहरे पर बहन की मौत का कोई दुख नहीं दिखा, जिसने उस पर शक को और गहरा कर दिया।

बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि आरोपी और पीड़िता एक ही बिरादरी से हैं और उनके गांव में इस बिरादरी के कुल सात परिवार रहते हैं, जिनके घर पास-पास बने हैं। घटना वाली रात आरोपी की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी, जिससे उसे वारदात करने का मौका मिला।

यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है, बल्कि समाज के भीतर छुपी विकृत मानसिकता और रिश्तों के भीतर पनप रहे अपराधों पर भी गहरा सवाल खड़ा करता है। पुलिस आरोपी को इटावा जेल भेज चुकी है और मामले की आगे की जांच जारी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS