वाराणसी: रामनगर पुलिस को पशु क्रूरता रोकथाम अभियान के तहत शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस टीम ने एक कंटेनर ट्रक से क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 31 जीवित भैंसों और एक मृत भैंस को बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक रामनगर दुर्गा सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक कंटेनर ट्रक बिहार की ओर से वाराणसी में प्रवेश कर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मवेशी लदे हुए हैं। उक्त सूचना की पुष्टि होते ही रामनगर पुलिस ने बीएचटीआई थाना क्षेत्र में हिनमाना अम्बा के पास सतर्कता बरतते हुए ट्रक को रोका।
ट्रक की जांच के दौरान देखा गया कि उसमें 32 राशि भैंसें लदी थीं, जिनमें से 31 जीवित और एक मृत अवस्था में पाई गई। ट्रक के भीतर भैंसों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर रस्सियों से बांधकर लाया जा रहा था, जिससे पशुओं को काफी तकलीफ हो रही थी। पूछताछ में पता चला कि कंटेनर चालक मौके पर ट्रक छोड़ कर भाग निकला था, जबकि एक व्यक्ति ट्रक के अंदर ही छिपा मिला। पुलिस टीम ने सतर्कता से कार्य करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद राजा पुत्र मोहम्मद नौशाद, निवासी हुमाजान, थाना प्रतापुर, जिला झारखंड के रूप में हुई है। उम्र लगभग 25 वर्ष के इस अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके विरुद्ध थाना रामनगर में मु0अ0सं0-0179/2025 धारा 11(1)(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अभियुक्त कंटेनर चालक के साथ पशुओं को वध हेतु एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहा था और कंटेनर का नंबर UP78CN 0334 है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जबकि पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और मृत भैंस को पशु चिकित्सकों के समक्ष पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार राय, उपनिरीक्षक अमित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रवींद्र सिंह और कांस्टेबल गौरव कुमार, पिंटू तथा मनीष की भूमिका सराहनीय रही।
रामनगर पुलिस की इस तत्परता से न केवल पशु क्रूरता की एक गंभीर घटना रोकी गई बल्कि पशु तस्करी और अवैध वध के खिलाफ एक कड़ा संदेश भी गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।
वाराणसी: रामनगर पुलिस ने क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 31 भैंसों को बचाया एक गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने पशु क्रूरता अभियान में 31 जीवित और एक मृत भैंस को वध के लिए ले जा रहे कंटेनर से बचाया, एक गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
