News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में विकास के नाम पर बड़ा निर्माण घोटाला, जनता के पैसे की खुली लूट

वाराणसी: रामनगर में विकास के नाम पर बड़ा निर्माण घोटाला, जनता के पैसे की खुली लूट

वाराणसी के रामनगर में विकास के नाम पर निर्माण घोटाला’सामने आया, घटिया निर्माण और जनता के टैक्स की लूट के आरोप लगे।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आने वाला रामनगर इन दिनों गंभीर आरोपों से घिर गया है। कथित रूप से गली और सड़क निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि कई ऐसी गलियां जिनमें वर्षों से कोई खराबी नहीं थी और जिनका चौका मजबूती से बिछा हुआ था, उन्हें भी बिना किसी कारण उखाड़ दिया गया। इसके बाद नए निर्माण के नाम पर भारी-भरकम बिल तैयार किए गए, जबकि असलियत में काम की गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की रही।

जनता आरोप लगा रही है कि यह सुनियोजित मिलीभगत का खेल है जिसमें कुछ चुनिंदा नेता, ठेकेदार और अधिकारी शामिल हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार, “पुराने चौके की ईंटें तक गायब कर दी गईं। कोई नहीं बता रहा कि वह सामग्री कहां गई, किसने हटाई, या उसके बदले कितना पैसा दिखाया गया।” लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक दो गलियों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे रामनगर और बनारस में ऐसे कई निर्माण कार्य संदेह के घेरे में हैं।

निवासियों ने कहा कि यदि विकास के लिए मिले सरकारी फंड का सही उपयोग होता, तो आज रामनगर की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी होती। परंतु भ्रष्टाचार की वजह से जनता के टैक्स का पैसा निजी जेबों में जा रहा है और धरातल पर टिकाऊ, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कहीं नहीं दिखता। जनता का यह भी आरोप है कि ऐसा प्रतीत होता है कि काम के नाम पर सिर्फ फाइलों में प्रगति दर्ज की जाती है, जबकि वास्तविकता में आधे से ज्यादा काम या तो अधूरे हैं या दोबारा-तिबारा बनवाए जा रहे हैं।

हमारे संवाददाता ने जब इस मुद्दे पर क्षेत्र के निवासियों से बात की, तो एक बात स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आई, लोग इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। कई नागरिकों ने मांग की कि एक स्वतंत्र जांच समिति गठित कर हर गली, हर नाली और सड़क का तकनीकी ऑडिट कराया जाए। जनता का कहना है कि ऐसा किए बिना सच सामने नहीं आएगा और जिम्मेदारों को कठघरे में खड़ा करना संभव नहीं होगा।

बहुत जल्द शुरू हो रहा है बड़ा न्यूज कैम्पेन, हर गली की होगी जांच, होगा घोटाले का बड़ा खुलासा
इस बढ़ते हुए आक्रोश और अनियमितताओं को देखते हुए हमारी न्यूज रिपोर्ट टीम बहुत जल्द एक बड़ा, प्रभावी और सशक्त कैंपेन लॉन्च करने जा रही है। इस अभियान के तहत- रामनगर की हर गली के निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति की जांच की जाएगी। पुराने चौके और नई सामग्रियों के अंतर और गायब हुई सामग्री का खुलासा किया जाएगा। काम की गुणवत्ता, उपयोग किए गए फंड, ठेकेदारों की भूमिका और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त सवाल उठाए जाएंगे। तथ्यों, सबूतों और स्थल निरीक्षण के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

यह कैम्पेन सिर्फ एक समाचार नहीं, जनता के लिए न्याय की लड़ाई है। इस जांच अभियान के दौरान हमारी टीम जमीन पर उतरकर हर गली, हर मोड़ और हर निर्माण स्थल का सत्य सामने लाएगी, ताकि जनता को पता चल सके कि उसके टैक्स का पैसा किस तरह खर्च हो रहा है या बर्बाद किया जा रहा है।

आप बने रहिए हमारी न्यूज रिपोर्ट के साथ
बहुत जल्द हम इस घोटाले से जुड़े सबसे बड़े खुलासे सामने लाएंगे, तस्बीरें, तथ्य और साक्ष्यों के साथ। रामनगर की जनता की आवाज को और बुलंद किया जाएगा, ताकि शासन और प्रशासन को जवाब देना ही पड़े।

यह लड़ाई पारदर्शिता की है, जनता के हक की है, और हमारी न्यूज रिपोर्ट इसके लिए पूरी मजबूती से खड़ी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS