वाराणसी: रामनगर के साहित्य नाका मोड़ के समीप शीतला मंदिर से भीटी जाने वाले मार्ग पर जल निगम द्वारा जेसीबी मशीन से चलाए जा रहे खुदाई कार्य ने स्थानीय निवासियों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है। खुदाई के दौरान जल निगम की टीम की लापरवाही से कई घरों की सीवर लाइनें और पीने के पानी की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है। सावन के इस पवित्र महीने में जहां श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए शुद्ध जल की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों को पीने तक के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।
पाइपलाइन और सीवर लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण घरों में न तो स्वच्छ जल की आपूर्ति हो पा रही है और न ही सीवर का गंदा पानी निकल रहा है। इस स्थिति ने स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर खतरे भी पैदा कर दिए हैं। नागरिकों ने बताया कि दो से अधिक दिन बीत चुके हैं लेकिन न तो जल निगम की ओर से कोई मरम्मत कार्य शुरू किया गया है और न ही किसी अधिकारी ने मौके पर आकर स्थिति का जायज़ा लिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं और आम जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।
वार्डवासी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पीने का पानी दूर-दराज से लाने को मजबूर हैं। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे पानी की कमी के कारण अत्यधिक परेशान हैं। आने वाले त्योहारों और लगातार बारिश की स्थिति में समस्या और विकराल होने की आशंका है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस गंभीर संकट को लेकर संवेदनशील नहीं है।
इस संबंध में हिंदू युवा वाहिनी के सक्रिय पदाधिकारियों अखिलेश सिंह, चंद्र प्रकाश मौर्य, विजय सोनकर और दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और जल्द समाधान की मांग करते हुए जल निगम के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो क्षेत्रीय जनता विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और जल निगम की उदासीनता से जनमानस में गहरी नाराजगी है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन और नगर निगम इस समस्या का गंभीरता से संज्ञान लेकर अविलंब उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि लोगों को उनके मूलभूत अधिकार स्वच्छ और सुरक्षित जल से वंचित न रहना पड़े।
वाराणसी:रामनगर/ जल निगम की लापरवाही से पेयजल संकट, कई घरों की जलापूर्ति ठप

वाराणसी के रामनगर में जल निगम की खुदाई से पाइपलाइनें टूटीं, जिससे कई घरों में जलापूर्ति ठप हो गई और नागरिक परेशान हैं।
Category: uttar pradesh varanasi civic issues
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कैंट इंस्पेक्टर ने वकीलों को कहा 'कुत्ता', पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
वाराणसी में कैंट इंस्पेक्टर का वकीलों को 'कुत्ता' कहने का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे।
BY : Shriti Chatterjee | 19 Sep 2025, 03:36 PM
-
वाराणसी: कैंट विवाद के बाद अब पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा वकीलों ने की नारेबाजी
वाराणसी में एडीसीपी नीतू कात्यायन और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ, पहले भी हुआ था पुलिस-वकील टकराव।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन
वाराणसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों ने न्यूनतम दूरी नीति समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:33 PM
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM