वाराणसी: रामनगर/नाग पंचमी के पावन अवसर पर रामनगर के बलुआ घाट स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर प्रांगण में द्वारिका पहलवान अखाड़ा एक बार फिर पारंपरिक खेलों की जीवंत परंपरा का केंद्र बना। दिनांक 29 जुलाई 2025, मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से अखाड़े में एक भव्य और रोमांचक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी व आसपास के क्षेत्र से कई नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। इस आयोजन ने परंपरा, संस्कृति और खेल भावना का एक अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट के विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने अखाड़े में उपस्थित सभी पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल की विधिवत शुरुआत की। अपने उद्बोधन में विधायक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में खेलों के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन की जो लहर चल रही है, उसने पारंपरिक खेलों को भी नए जीवन के साथ पुनर्जीवित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग दिया जा रहा है और यही कारण है कि आज भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी धाक जमा रहे हैं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रामनगर क्षेत्र और विशेषकर द्वारिका पहलवान अखाड़े के विकास में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ी तो वे हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। विधायक श्री श्रीवास्तव ने अपनी ओर से अखाड़े के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु ₹11,000 की धनराशि का पुरस्कार भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संतोष द्विवेदी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि नाग पंचमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष यहां कुश्ती दंगल का आयोजन होता है, जो न केवल क्षेत्रीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है, बल्कि ग्रामीण खेल संस्कृति की निरंतरता को भी बनाए रखता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से उभरने वाले पहलवान भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि द्वारिका अखाड़े के खिलाड़ियों को समिति और क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।
कार्यक्रम के आयोजक व द्वारिका पहलवान अखाड़े के अधिष्ठाता श्री द्वारिका पहलवान ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अयोध्या प्रसाद निषाद ने किया, जिन्होंने समस्त कार्यक्रम को गरिमा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, खेल प्रेमी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में श्री शंकर साहनी, नंदलाल चौहान, सृजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा, उदय बिहारी श्रीवास्तव, उदयनाथ 'मुन्ना निषाद', बबलू साहनी, मुरारी निषाद, रोहित साहनी, चंदन पहलवान और विकास पहलवान सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
समारोह में मुकाबले देखने पहुंचे दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। एक-एक कुश्ती में जोश, तकनीक और परंपरा का अद्वितीय संगम नजर आया। दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों की ताकत और कला ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
इस तरह नाग पंचमी के पर्व पर आयोजित यह कुश्ती दंगल न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का माध्यम बना, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल संस्कृति के महत्व को भी गहराई से रेखांकित कर गया।
वाराणसी: रामनगर- नाग पंचमी पर कुश्ती दंगल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन

रामनगर के बलुआ घाट पर नाग पंचमी के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया।
Category: uttar pradesh varanasi sports
LATEST NEWS
-
वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात तितली गैंग का सरगना सचिन रावत गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में कुख्यात तितली गैंग के सरगना सचिन रावत को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 01:06 PM
-
UPI यूजर्स हो जाएं सावधान: 1 अगस्त से बदल जाएंगे नियम, बैलेंस चेक और AutoPay पर लगेगी सीमा
एनपीसीआई ने यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए 1 अगस्त 2025 से नए नियम लागू करने का निर्णय लिया है, अब दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 12:55 PM
-
वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने हेरोइन तस्करी में संलिप्त एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार
वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने अभियान चलाकर 31 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ शातिर तस्कर श्याम चौहान को गिरफ्तार किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 12:52 AM
-
वाराणसी: नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर की बड़ी कार्रवाई, ₹50000 का लगाया जुर्माना
वाराणसी नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कबीरचौरा और औरंगाबाद में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर 30 बोरी सामग्री जब्त की और ₹50,000 का जुर्माना लगाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Jul 2025, 11:16 PM
-
वाराणसी: रामनगर- नाग पंचमी पर कुश्ती दंगल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन
रामनगर के बलुआ घाट पर नाग पंचमी के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया।
BY : Sayed Nayyar | 29 Jul 2025, 11:14 PM