News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर के रामपुर वार्ड में मोबाइल और नकदी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक

वाराणसी: रामनगर के रामपुर वार्ड में मोबाइल और नकदी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक

वाराणसी के रामनगर में चोरी करते युवक सन्नी दास को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, मोबाइल व नकदी बरामद कर पुलिस को सौंपा गया।

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड में सोमवार की भोर अचानक हड़कंप मच गया, जब एक युवक चोरी करते हुए स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए युवक की पहचान सन्नी दास के रूप में हुई है, जो अपनी बहन के साथ रामपुर वार्ड में किराए पर रहता है। उसका परिवार पंजाब में रहता है। उसकी बहन इस समय रामनगर में ही रहकर ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना लगभग तीन बजे भोर की है। सन्नी दास ने तड़के वार्ड के कई घरों में घुसकर चोरी की कोशिश की। इस दौरान उसने बेचन सोनकर और मेहंदी सोनकर के घर से मोबाइल फोन चोरी किए। यही नहीं, वह मेहंदी सोनकर के घर से लगभग पाँच हजार रुपये नकद भी उठा ले गया, जिन्हें मोहल्लेवासियों ने मौके पर ही बरामद कर लिया।

स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। उसके पास से चोरी के मोबाइल और नकदी मिलने के बाद लोगों ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को भीड़ से अपने कब्जे में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

थाने में मौजूद लोगों के अनुसार, पूछताछ के दौरान सन्नी दास की बहन भी पहुंची। उसने मोहल्लेवालों और पीड़ित परिवार से हाथ जोड़कर माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि उसका भाई आगे इस तरह की हरकत नहीं करेगा। बहन ने यह भी बताया कि वह यहां केवल पार्लर का काम सीखने आई है और किसी तरह का विवाद नहीं चाहती।

मोहल्लेवालों ने आपसी सहमति से मामले को आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया। चूंकि चोरी का सामान और नकदी मौके पर ही बरामद हो गए थे और पीड़ित पक्ष ने केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया, इसलिए पुलिस ने केवल आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर युवक को छोड़ दिया।

इस घटना के बाद रामपुर वार्ड में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि समय रहते चोरी पकड़ी गई, वरना वार्ड में बड़ा विवाद खड़ा हो सकता था। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि किराए पर रहने वाले व्यक्तियों की पूरी जांच-पड़ताल नियमित रूप से होनी चाहिए।

पुलिस ने साफ किया कि आरोपी के खिलाफ किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत नहीं की है। लिहाज़ा, चेतावनी और परिवार की गारंटी पर उसे छोड़ा गया है। लेकिन अगर भविष्य में वह फिर किसी वारदात में शामिल पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS