News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र हत्याकांड में बड़ी सफलता, 50–50 हजार के इनामी दो आरोपी चित्रकूट से गिरफ्तार

प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र हत्याकांड में बड़ी सफलता, 50–50 हजार के इनामी दो आरोपी चित्रकूट से गिरफ्तार

प्रयागराज के रावेंद्र पासी हत्याकांड में फरार 50 हजार के दो इनामी आरोपियों को एसटीएफ ने चित्रकूट से किया गिरफ्तार, दोनों ने कबूला जुर्म।

प्रयागराज के बहुचर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में फरार चल रहे 50–50 हजार के इनामी दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल टास्क फोर्स ने चित्रकूट जिले के मनिकपुर इलाके में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरफान अहमद पुत्र मकबूल और मोहम्मद हुसैन पुत्र हसनैन के रूप में हुई है, जो प्रयागराज के मरियाडीह थाना पुरामुक्ती के रहने वाले हैं।

एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने किसी से मिलने पहुंचे थे, तभी टीम ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने रावेंद्र पासी की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल टंकी के पास ईंट और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की थी।

रावेंद्र पासी हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन अरेस्ट अभियान शुरू किया था। अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी अली और कामरान को भी दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान पकड़ा जा चुका है। अली के पैर में गोली लगी थी जबकि उसका पिता नुरैन मौके से भाग गया था। वहीं, दूसरी मुठभेड़ में आरोपी कामरान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, अब केवल कुछ ही आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

रावेंद्र पासी की हत्या 21 अक्टूबर को हुई थी। वह प्रयागराज रोडवेज में ड्राइवर थे और घटना के दिन पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे। जब वह वापस नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान जानकारी मिली कि पेट्रोल पंप के पास विवाद हुआ है और रावेंद्र को मार दिया गया है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान हुई, जिसके बाद इस हत्या का खुलासा हुआ।

जांच में यह भी सामने आया कि रावेंद्र और आरोपियों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। डेढ़ महीने पहले ही रावेंद्र के भाई ने टीपीनगर चौकी पर उन्हीं लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। यही नहीं, आरोपी मरियाडीह इलाके के रहने वाले हैं, जो कुख्यात अपराधी अतीक अहमद का गढ़ माना जाता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपी एक ही गद्दी बिरादरी के हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि सिर के पीछे ईंट लगने से रावेंद्र को गंभीर चोट लगी थी, जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रयागराज पुलिस ने आठ थानों की संयुक्त फोर्स के साथ मरियाडीह इलाके में छापेमारी की थी, लेकिन आरोपी फरार मिले थे। अब एसटीएफ की गिरफ्तारी को इस केस में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। प्रयागराज पुलिस की पांच टीमें लगातार अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रही हैं ताकि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS