दिलदारनगर में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, मुंबई बांद्रा पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस से शराब तस्करी का भंडाफोड़
गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। मुंबई बांद्रा टर्मिनल से पटना जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कोच से 13 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क के तहत मंगलवार रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर की गई। आरपीएफ की इस कार्रवाई को यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिसरों में अवैध गतिविधियों पर रोक के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
आरपीएफ निरीक्षक गणेश राणा के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 22971 मुंबई बांद्रा पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही आरपीएफ कंट्रोल को अवगत कराया गया और ट्रेन को दिलदारनगर स्टेशन पर रोके जाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने जनरल कोच की गहन जांच की। जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पिट्ठू बैग से अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 13 लीटर पाई गई।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान दीपक कुमार निवासी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र और चंदन कुमार निवासी बौरीचक थाना मसौढ़ी जिला पटना बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे प्रयागराज छिवकी से शराब खरीदते थे और उसे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस अवैध धंधे से उन्हें मुनाफा होता था और वे लंबे समय से इसी तरीके से शराब की तस्करी कर रहे थे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में अंग्रेजी शराब ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अंग्रेजी शराब ज्वलनशील होती है और इससे आग लगने का खतरा बना रहता है, जो यात्रियों की जान माल के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उप निरीक्षक राजीव कुमार ने दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर शराब की 12 दशमलव 570 लीटर की जप्ती सूची तैयार कर उसे विधिवत जप्त किया।
आरपीएफ पोस्ट पर गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ रेल अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उप निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और तस्करी जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।
