वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने सोमवार देर रात नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई तत्पर कार्रवाई में आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से 300 रुपये नकद और एक सफेद रंग की TVS Apache बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP65 FA 9505) भी जब्त की है।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान श्याम चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान, निवासी आशापुर थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है। श्याम चौहान की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह पहले भी नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री में संलिप्त रहा है और लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय है।
यह कार्रवाई सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार चंदेल और पुरानापूल चौकी प्रभारी पवन राय के नेतृत्व में की गई, जिनके साथ हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार और पंकज सिंह भी शामिल रहे। पुलिस टीम सोमवार रात नियमित गश्त पर थी, जब उन्हें एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति हेरोइन बेचने की नीयत से आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र में घेराबंदी कर दी।
कुछ ही समय बाद एक व्यक्ति सफेद रंग की बाइक पर वहां आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से बाइक मोड़ कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे करीब सौ मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 31 ग्राम हेरोइन और 300 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान श्याम चौहान ने न केवल अपना अपराध स्वीकार किया बल्कि यह भी बताया कि जब्त की गई बाइक उसकी पत्नी अंजू चौहान के नाम पर पंजीकृत है, जिसका चेचिस नंबर MD634BE84P2P10053 है। पुलिस ने बाइक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत सीज कर लिया है। बरामद हेरोइन को मौके पर ही सील किया गया और उसके नमूने सुरक्षित रूप से तैयार किए गए। साथ ही नकदी की भी विधिवत चिटबंदी की गई।
पुलिस के अनुसार यह पूरी कार्रवाई वाराणसी पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के दिशा-निर्देशन में अंजाम दी गई। फिलहाल मामले की जांच उप निरीक्षक मुनीश चंद्र दुबे द्वारा की जा रही है, जो पूरे घटनाक्रम से संबंधित साक्ष्यों को संकलित कर आगे की कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं।
सारनाथ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ अभियान को मजबूती दी है, बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य ऐसे तस्करों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क की जांच भी की जाएगी।
वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने हेरोइन तस्करी में संलिप्त एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार

वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने अभियान चलाकर 31 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ शातिर तस्कर श्याम चौहान को गिरफ्तार किया है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: नागपंचमी पर काकेमल अखाड़े में कुश्ती दंगल, परंपरा का अद्भुत संगम
वाराणसी के ऐतिहासिक काकेमल अखाड़े में नागपंचमी पर हुआ भव्य कुश्ती दंगल, जिसमें पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 02:50 PM
-
काशी में नाग पंचमी पर दिखा श्रद्धा का सैलाब, मां मंसा देवी मंदिर में वार्षिक श्रृंगार
वाराणसी के रामनगर स्थित मां मंसा देवी मंदिर में नाग पंचमी पर भव्य श्रृंगार हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 02:09 PM
-
वाराणसी: रामनगर - तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत
वाराणसी के रामनगर में मंगलवार शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, पति घायल हुए।
BY : Sayed Nayyar | 30 Jul 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात तितली गैंग का सरगना सचिन रावत गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में कुख्यात तितली गैंग के सरगना सचिन रावत को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 01:06 PM
-
UPI यूजर्स हो जाएं सावधान: 1 अगस्त से बदल जाएंगे नियम, बैलेंस चेक और AutoPay पर लगेगी सीमा
एनपीसीआई ने यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए 1 अगस्त 2025 से नए नियम लागू करने का निर्णय लिया है, अब दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 12:55 PM