वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने सोमवार देर रात नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई तत्पर कार्रवाई में आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से 300 रुपये नकद और एक सफेद रंग की TVS Apache बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP65 FA 9505) भी जब्त की है।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान श्याम चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान, निवासी आशापुर थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है। श्याम चौहान की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह पहले भी नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री में संलिप्त रहा है और लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय है।
यह कार्रवाई सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार चंदेल और पुरानापूल चौकी प्रभारी पवन राय के नेतृत्व में की गई, जिनके साथ हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार और पंकज सिंह भी शामिल रहे। पुलिस टीम सोमवार रात नियमित गश्त पर थी, जब उन्हें एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति हेरोइन बेचने की नीयत से आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र में घेराबंदी कर दी।
कुछ ही समय बाद एक व्यक्ति सफेद रंग की बाइक पर वहां आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से बाइक मोड़ कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे करीब सौ मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 31 ग्राम हेरोइन और 300 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान श्याम चौहान ने न केवल अपना अपराध स्वीकार किया बल्कि यह भी बताया कि जब्त की गई बाइक उसकी पत्नी अंजू चौहान के नाम पर पंजीकृत है, जिसका चेचिस नंबर MD634BE84P2P10053 है। पुलिस ने बाइक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत सीज कर लिया है। बरामद हेरोइन को मौके पर ही सील किया गया और उसके नमूने सुरक्षित रूप से तैयार किए गए। साथ ही नकदी की भी विधिवत चिटबंदी की गई।
पुलिस के अनुसार यह पूरी कार्रवाई वाराणसी पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के दिशा-निर्देशन में अंजाम दी गई। फिलहाल मामले की जांच उप निरीक्षक मुनीश चंद्र दुबे द्वारा की जा रही है, जो पूरे घटनाक्रम से संबंधित साक्ष्यों को संकलित कर आगे की कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं।
सारनाथ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ अभियान को मजबूती दी है, बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य ऐसे तस्करों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क की जांच भी की जाएगी।
वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने हेरोइन तस्करी में संलिप्त एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार

वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने अभियान चलाकर 31 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ शातिर तस्कर श्याम चौहान को गिरफ्तार किया है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी पुलिस पर उठा सवाल , वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर ने वकीलों को कुत्ता कहा
वाराणसी में कैंट इंस्पेक्टर का वकीलों को 'कुत्ता' कहने का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे।
BY : Shriti Chatterjee | 19 Sep 2025, 03:36 PM
-
वाराणसी: कैंट विवाद के बाद अब पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा वकीलों ने की नारेबाजी
वाराणसी में एडीसीपी नीतू कात्यायन और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ, पहले भी हुआ था पुलिस-वकील टकराव।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन
वाराणसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों ने न्यूनतम दूरी नीति समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:33 PM
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM