News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

शाहजहाँपुर: सूदखोरों से प्रताड़ित दंपति ने मासूम बेटे संग की आत्महत्या, 3 लोगों पर FIR

शाहजहाँपुर: सूदखोरों से प्रताड़ित दंपति ने मासूम बेटे संग की आत्महत्या, 3 लोगों पर FIR

शाहजहाँपुर में सूदखोरों से परेशान दंपति ने अपने चार साल के बेटे को जहर देकर खुद फांसी लगा ली, पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

शाहजहाँपुर: कर्ज और सूदखोरों की निर्मम प्रताड़ना ने एक खुशहाल परिवार के जीवन का अंत कर दिया। रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एन्क्लेव में एक युवा दंपति ने अपने चार साल के मासूम बेटे को जहर पिलाने के बाद खुद फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मार्मिक घटना ने पूरे समाज और प्रशासन के माथे पर शर्मिंदगी का टिका लगा दिया है। पुलिस ने तीन सूदखोरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और धमकाने का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी का है। पीड़िता की मां और सचिन की सास संध्या मिश्रा द्वारा दर्ज की गई तहरीर में पूरा दर्दनाक मामला उजागर हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके दामाद सचिन ने अपने हैंडलूम व्यवसाय के लिए शैंकी आनंद, विक्की बग्गा और देवांग खन्ना नाम के तीन सूदखोरों से कर्ज लिया था। यह कर्ज एक ऐसा जाल साबित हुआ जिससे निकलना उनके लिए नामुमकिन हो गया। इन तीनों का रवैया अत्यंत दबंगई भरा और निर्दयी था। वे मनमाना ब्याज वसूलते थे और ब्याज की अदायगी न हो पाने पर युवा दंपति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करने की धमकियां भी देते थे।

इस लगातार चल रहे उत्पीड़न और अपमान से तंग आकर, शायद एक भविष्य को डरावना और अंधकारमय देखते हुए, सचिन और शिवांगी ने वह कदम उठाया जिसकी कल्पना मात्र से ही रूह कांप जाती है। बुधवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाज़ा खोला गया तो भीषण त्रासदी का दृश्य सामने आया। सचिन और शिवांगी के शव कमरे में लटके हुए थे जबकि उनका चार साल का बेटा फतेह बिस्तर पर पड़ा निष्प्राण था। प्राथमिक जांच में पता चला कि मासूम बच्चे को जहर दिया गया था, शायद माता-पिता ने उसे भविष्य की उस पीड़ा से बचाने का प्रयास किया जो उन्होंने स्वयं झेली थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, यह हृदय-विदारक घटना बुधवार की रात करीब एक से दो बजे के बीच अंजाम दी गई। बुधवार की दोपहर में पहले मासूम फतेह का, फिर उसकी मां शिवांगी का और अंत में सचिन का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए बताया कि संध्या मिश्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच विशेष जांच दल गठित कर दिए गए हैं।

इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार को सचिन के घर पर रिश्तेदारों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा, हर कोई इस अकल्पनीय दुःख में परिवार के साथ खड़ा नज़र आया। सचिन के भाई रोहित और गौरव सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी मां सीमा ग्रोवर का दर्द देखने लायक नहीं था। वह बार-बार रो-रो कर कह रही थीं कि अगर उनके बेटे ने उन्हें एक बार भी अपनी मुसीबत के बारे में बता दिया होता, तो वे सब मिलकर इसका कोई न कोई रास्ता निकाल लेते। उनके शब्दों में एक ऐसा पश्चाताप और दर्द छिपा था जो शायद ही कभी जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS