News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वृंदावन: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किए ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन, सुरक्षा में उमड़ी भीड़

वृंदावन: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किए ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन, सुरक्षा में उमड़ी भीड़

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए, जहां उन्हें देखने और सेल्फी लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार शाम उस समय हलचल बढ़ गई जब फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अचानक गेट नंबर दो से पुलिस सुरक्षा घेरे के साथ मंदिर परिसर में पहुंचीं। उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु सामान्य रूप से ठाकुरजी के दर्शन कर रहे थे। जैसे ही लोगों ने शिल्पा शेट्टी को देखा, कई श्रद्धालुओं का ध्यान दर्शन से हटकर उनकी ओर चला गया और सेल्फी लेने की कोशिश में भीड़ तेजी से उनकी ओर बढ़ने लगी। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी।

अभिनेत्री को सीधे वीआईपी कटहरे तक ले जाया गया जहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उनकी मौजूदगी से माहौल कुछ समय के लिए उत्साहपूर्ण हो गया। अभिनेत्री ने मंदिर में पहुंचकर राधे राधे के जयकारे लगाए और शांत भाव से आराध्य देव के सामने प्रार्थना की। मंदिर परिसर में उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद थे जो अचानक हुए इस बदलाव से आश्चर्यचकित रह गए।

मंदिर प्रांगण में यह घटना करीब सात बजे हुई। इससे कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी ने आचार्य धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में हिस्सा लिया था और वहीं से सीधे बांकेबिहारी मंदिर पहुंचीं। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने गेट संख्या दो से लेकर वीआईपी कटहरे तक का पूरा मार्ग खाली करवा दिया था। इसके बावजूद जैसे ही शिल्पा शेट्टी मंदिर में दाखिल हुईं, श्रद्धालुओं ने उनकी एक झलक पाने और उनके पास पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी।

स्थिति को बिगड़ने से पहले नियंत्रित करने के लिए सीओ सदर संदीप सिंह ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को तत्काल भीड़ को रोकने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को पीछे हटने के लिए कहा और अभिनेत्री को सुरक्षित तरीके से मंदिर से बाहर निकाला। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति अक्सर तब बनती है जब कोई प्रसिद्ध हस्ती अचानक भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों पर पहुंच जाती है। इसलिए सुरक्षा को लेकर त्वरित कार्रवाई जरूरी हो जाती है।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या और अचानक हुए इस बदलाव के कारण कुछ देर के लिए भीड़ इधर उधर होती दिखी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया था। शिल्पा शेट्टी के दर्शन के बाद मंदिर में नियमित व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई और श्रद्धालुओं ने सामान्य रूप से पूजा अर्चना जारी रखी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS