वाराणसी: रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय उद्यमियों ने सोलर ऊर्जा के व्यापक उपयोग को लेकर रणनीतिक चर्चा की। यह बैठक रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के सभागार में आयोजित हुई, जिसका उद्देश्य उद्योगों में बिजली की लागत को कम कर हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना था।
बैठक की अध्यक्षता रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने की। उन्होंने बताया कि रामनगर और समीपवर्ती औद्योगिक क्षेत्र में वर्तमान में लगभग 60 मेगावाट की विद्युत खपत हो रही है, और यह लागत किसी भी उद्यमी के लिए सबसे बड़ा व्यय होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि यही बिजली सोलर पैनल के माध्यम से उत्पादित की जाए तो उत्पादन की कुल लागत में भारी कमी आ सकती है, जिससे स्थानीय उद्योग बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिहाज से और अधिक सक्षम हो सकते हैं।
बैठक में सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश कुमार, मैनेजर अक्षय कुमार, टाटा पावर एनर्जी लिमिटेड के जोनल हेड एस.एम. जाफर और रिजनल मैनेजर शिवलाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। रितेश कुमार ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि सिडबी इस अभियान में पूरी तरह उनके साथ है और सोलर स्थापना के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोलर लगाने की लागत का 100% तक फाइनेंस सिडबी करेगा, जिसे उद्यमी अगले चार से पाँच वर्षों में बिजली बिलों से की गई बचत के जरिए चुका सकेंगे। इसके बाद सोलर पैनल कई वर्षों तक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उन्हें लाभ पहुंचाते रहेंगे।
बैठक में मौजूद 42 से अधिक उद्यमियों ने करीब चार मेगावाट की सोलर ऊर्जा स्थापित करने के लिए तत्क्षण सहमति जताई और टाटा पावर के साथ प्रारंभिक एग्रीमेंट भी कर लिया। टाटा पावर एनर्जी लिमिटेड के जोनल हेड एस.एम. जाफर ने उद्यमियों के उत्साह और भागीदारी को देखकर घोषणा की कि आज के दिन में इच्छुक सभी इकाइयों को विशेष रियायती दरों पर सोलर पैनल मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी रामनगर एसोसिएशन की इस ग्रीन इनिशिएटिव में पूर्ण सहयोग के साथ भागीदार बनेगी, जिससे प्रदेश में ऊर्जा की खपत को संतुलित किया जा सके और पर्यावरणीय लक्ष्य भी प्राप्त हों।
बैठक में बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल हुए। प्रमुख रूप से अजय राय, पंकज बिजलानी, परेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, भारत जोटवानी, राहुल शर्मा, अमित गुप्ता, रितेश वाधवानी, राकेश अग्रवाल, अभिषेक बंसल, रौशन शर्मा, आकाश जायसवाल, जसपाल सिंह, संजय लखवानी, अरविंद सिंह, सुनील यादव, शोहेब अंसारी, राम सिंह, मनोज तिवारी, सुप्रिया राय, गफ्फार, संतोष विश्वकर्मा, सत्यवीर साहू, सतीश गुप्ता, सिद्धार्थ बाजला, हिमांशु कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में उद्यमियों की सक्रिय उपस्थिति रही।
यह बैठक न केवल क्षेत्र के आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित हुई, बल्कि यह पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम भी माना जा रहा है। आने वाले समय में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को “ग्रीन एनर्जी हब” के रूप में विकसित करने की दिशा में यह प्रयास एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
वाराणसी: रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सोलर ऊर्जा पर अहम बैठक, सिडबी देगा 100% फाइनेंस

वाराणसी के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सिडबी और उद्यमियों ने सोलर ऊर्जा पर चर्चा की, बैंक 100% तक वित्तीय सहायता देगा।
Category: uttar pradesh varanasi industry
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
