News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

सिधोरा: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

सिधोरा: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

सिधोरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, पीड़िता ने दर्ज कराई थी शिकायत।

सिंधोरा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि आरोपी लंबे समय से उससे शादी करने का वादा करता रहा और इसी भरोसे में वह उसके साथ संबंध बनाता रहा. बाद में जब पीड़िता ने शादी के बारे में बात की तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया. इस इनकार के बाद ही पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और न्याय की मांग की.

तहरीर मिलते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम ने मुखबिरों की मदद से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की और उसकी संभावित लोकेशन को चिन्हित किया. सोमवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को बजरंग नगर से ही हीरामनपुर जाने वाले मार्ग पर चारो के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें पुलिस ने उससे पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी कार्रवाइयां विधिक प्रक्रिया के अनुसार की जा रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय क्षेत्र में भी सुरक्षा और भरोसे को लेकर चर्चा बढ़ गई है और लोग कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: uttar pradesh crime

Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS