News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, संबंधों में बढ़ा विश्वास और स्नेह

वाराणसी: बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, संबंधों में बढ़ा विश्वास और स्नेह

वाराणसी में रक्षाबंधन से पूर्व बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, इस पहल से पुलिस व समाज के बीच संबंध हुए मजबूत।

वाराणसी: श्रावण मास में भाई-बहन के प्रेम और सम्मान का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष यह पावन अवसर शनिवार को पड़ रहा है, लेकिन वाराणसी के गोमती जोन पुलिस परिवार में इसका एक दिन पूर्व ही अद्वितीय उदाहरण देखने को मिला। शुक्रवार को समाजसेवी संस्था एकल अभियान ग्राम संगठन (महिला विभाग) और होप वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़ी बहनों ने पुलिस बल के प्रति अपने स्नेह और विश्वास को व्यक्त करते हुए अलग ही अंदाज में रक्षाबंधन मनाया।

हमारे संवाददाता शुभम शर्मा ने बताया कि राजातालाब में थानाध्यक्ष राजू कुमार, चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रोहित कुमार दूबे और पूरे पुलिस स्टाफ को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुरक्षित, सुखमय और सम्मानपूर्ण जीवन की मंगलकामनाएं दीं। इसी तरह थाना बड़ागांव में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह तथा थाना फूलपुर में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई। बहनों ने न केवल राखी बांधने की परंपरा निभाई बल्कि पुलिसकर्मियों को सेवा, सुरक्षा और संवेदना के मार्ग पर सदैव आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद भी दिया।

इस मौके पर पूरे माहौल में आपसी स्नेह, सम्मान और आत्मीयता की भावना स्पष्ट रूप से महसूस की गई। कार्यक्रम ने पुलिस और समाज के बीच सहयोग व भरोसे की डोर को और मजबूत कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने इस भावपूर्ण पहल के लिए बहनों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।

रक्षाबंधन का यह आयोजन केवल एक पर्व के रूप में नहीं बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच रिश्तों को और गहरा करने वाली पहल बन गया। इस अवसर ने यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन केवल पारिवारिक संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सहयोग, विश्वास और समर्पण के उस बंधन का भी प्रतीक है जो समाज को एकजुट और सुरक्षित बनाता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS