News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

सोनभद्र के सरकारी अस्पताल में हजारों मरीजों को मानक से नीचे की शुगर दवा दी गई, जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

सोनभद्र: जिले से दवा वितरण को लेकर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल में हजारों मरीजों को शुगर की दवा दी गई, जिसे मरीज नियमित रूप से सेवन भी करते रहे। लेकिन महीनों बाद आई जांच रिपोर्ट ने गंभीर लापरवाही का खुलासा किया। रिपोर्ट में पाया गया कि दवा की गुणवत्ता निर्धारित मानक से काफी नीचे थी और उसमें अपेक्षित असर मौजूद ही नहीं था। करीब दस हजार मरीजों ने इस दवा का इस्तेमाल किया और उनकी सेहत पर इसका नकारात्मक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

मामला केवल सोनभद्र तक सीमित नहीं रहा। औषधि सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि बाजार में बिक रही गैस की गोली भी जांच में फेल हो गई। यह स्थिति स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चुनौतियों की ओर इशारा करती है। रिपोर्ट में कहा गया कि दवा नमूनों की जांच और रिपोर्ट आने में महीनों का समय लग जाता है, जिसके कारण मरीजों तक कम गुणवत्ता वाली दवा पहुंच जाती है। इस दौरान दवा का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो जाता है और लोग अनजाने में स्वास्थ्य जोखिम उठाते हैं।

पिछले दो वर्षों में ऐसे 14 मामले पकड़े गए हैं। इनमें से 12 मामलों में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। सबसे गंभीर स्थिति तब सामने आई जब मेडिकल कॉलेज में दी गई शुगर की दवा भी मानक पर खरी नहीं उतरी। यह वही जगह है जहां मरीजों को सबसे भरोसेमंद इलाज मिलने की उम्मीद रहती है। साथ ही दवा की दुकानों से लिए गए कई नमूने भी जांच में असफल पाए गए।

औषधि सुरक्षा विभाग ने इस मामले में संबंधित दवा कंपनी और वितरक के खिलाफ अदालत में केस दर्ज कराया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि जिस बैच की दवाएं जांच में फेल पाई गई हैं, उन्हें तत्काल बाजार से हटाया जाए। कुछ मामलों में जांच अभी भी जारी है। हालांकि विभाग की यह कार्रवाई तब शुरू होती है जब दवा पहले ही हजारों लोगों तक पहुंच चुकी होती है। यह देरी मरीजों की सेहत पर सीधा असर डाल रही है और स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता का भरोसा कमजोर कर रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS