सोनभद्र जिले में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ओबरा पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र Abhishek Verma के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के निर्देशन में थाना ओबरा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
जानकारी के अनुसार 30 जनवरी 2026 को थाना ओबरा पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित देखभाल और संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान डिग्री कॉलेज चौराहा पर बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने तेज गति से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया और चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर की जांच ई चालान ऐप के माध्यम से की गई। जांच में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल Hero Splendor Plus ब्लैक सिल्वर रंग की है जिसका पंजीकरण नंबर BR45N5042 है। जांच में यह वाहन चोरी का पाया गया जो थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार में पंजीकृत मुकदमा संख्या 11 वर्ष 25 धारा 303 2 बीएनएस से संबंधित है।
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना ओबरा में मुकदमा संख्या 29 वर्ष 2026 धारा 317 2 और 317 5 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं।
बरामद की गई मोटरसाइकिल Hero Splendor Plus ब्लैक सिल्वर रंग की है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45N5042 बताया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना ओबरा पुलिस टीम की अहम भूमिका रही जिसमें उप निरीक्षक राजेश दूबे और उप निरीक्षक राम लोचन शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
