भदोही: थाना चौरी पुलिस ने बकरी चोरी गिरोह पकड़ा, 3 गिरफ्तार; अपाचे बाइक, 2 बकरियां व 6000 रुपये बरामद

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
5 Min Read
थाना चौरी पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपाचे बाइक, दो बकरियां और 6000 रुपये बरामद किए।

थाना चौरी पुलिस की बड़ी सफलता, बकरी चोरी गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद भदोही के थाना चौरी क्षेत्र में लगातार हो रही पशु चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना चौरी पुलिस टीम ने ग्राम मानिकपुर, मनोहर और चौरी खास क्षेत्र से बकरियां चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, चोरी की गई दो बकरियां तथा उनकी बिक्री से प्राप्त 6000 रुपये बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चौरी क्षेत्र में अलग अलग तिथियों पर बकरी चोरी की तीन घटनाएं सामने आई थीं। पहली घटना में आवेदक जगराम गौतम पुत्र स्वर्गीय सहती राम निवासी ग्राम ममहर थाना चौरी जनपद भदोही ने सूचना दी थी कि दिनांक 15 जनवरी 2026 की रात वह अपनी आठ बकरियों को टीन सेट के नीचे बांधकर सो रहे थे। रात लगभग एक बजे जागने पर देखा कि उनकी दो बकरियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं। दूसरी घटना में आवेदक मिंटू सोनकर पुत्र छेदी सोनकर निवासी ग्राम चौरी खास ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2026 को उन्होंने अपनी आठ बकरियों को मड़ई में बांधकर घर में सो गए थे। 24 जनवरी 2026 की रात करीब 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर एक बकरा और एक बकरी को मोटरसाइकिल पर लादकर ले गए। तीसरी घटना में आवेदिका मीरा देवी पत्नी सोहन लाल निवासी ग्राम मानिकपुर थाना चौरी ने बताया कि दिनांक 2 और 3 जनवरी 2026 की रात सीढ़ी के नीचे बंधी उनकी बकरी चोरी हो गई। बाद में जानकारी हुई कि गुड्डू गौतम, विक्रम गौतम और मुकेश नट द्वारा बिना नंबर की काली अपाचे मोटरसाइकिल पर बकरी चोरी की गई थी।

इन तहरीरों के आधार पर थाना चौरी पर मु0अ0सं0-05, 06, 07/2026 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक द्वारा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना चौरी पुलिस टीम ने दिनांक 29 और 30 जनवरी 2026 की रात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचपटिया के बाहर एक बगीचे से तीनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गुड्डू गौतम पुत्र मूलचंद्र गौतम निवासी नहवानीपुर जगदीशपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 36 वर्ष, विक्रम गौतम पुत्र मुन्नीलाल निवासी नहवानीपुर जगदीशपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष तथा मुकेश नट पुत्र जहूर नट निवासी ग्राम लखनसेनपुर शिवदासपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई दो बकरियां, घटना में प्रयुक्त काले रंग की लाल पट्टी लगी बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल तथा बकरियों की बिक्री से प्राप्त 6000 रुपये बरामद किए गए हैं। बरामदगी के आधार पर अभियोगों में धारा 317(2) और 317(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्रवाई की गई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे तीनों मिलकर अलग अलग गांवों से बकरियां चोरी करते थे। अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 3 जनवरी 2026 की रात ग्राम मानिकपुर से तथा 14 और 15 जनवरी 2026 की रात ग्राम ममहर हरिजन बस्ती से बकरियां चोरी की गई थीं। चोरी की गई बकरियों को मुकेश नट के माध्यम से बेचा जाता था जो उन्हें आगे खपाने का काम करता था। अभियुक्तों ने कई अन्य स्थानों से भी बकरियां चोरी करने की बात स्वीकार की है।

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक नथुनी सिंह, उप निरीक्षक महेंद्र कुमार राम, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार यादव, दिनेश कुमार गौतम और सर्वेश कुमार थाना चौरी जनपद भदोही की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पशु चोरी जैसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।