सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को पलभर में गम में बदल दिया। अनपरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक बेकाबू टैंकर ने गाढ़ा बैरियर के पास बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनपरा निवासी पंकज कुमार (26) और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बासौरा गांव निवासी सोनू (24) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी कार्यवश सोमवार को कुआरी गांव आए थे और दोपहर बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गाढ़ा बैरियर के पास पहुंची, अनपरा की तरफ से आ रहा एक अनियंत्रित टैंकर तेज रफ्तार में सामने से आया और सीधे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, लेकिन टैंकर ने रफ्तार कम किए बिना उन्हें बेरहमी से कुचलते हुए घटनास्थल से फरार होने का प्रयास किया।
इस हृदयविदारक दृश्य को देखने वाले राहगीर सन्न रह गए। कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पिपरी थाने की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल टैंकर का पीछा शुरू किया और रेणुकूट के समीप उसे पकड़ने में सफलता पाई। चालक को हिरासत में ले लिया गया है और टैंकर को जब्त कर सीज कर दिया गया है।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। अपने लाडलों के क्षत-विक्षत शवों को देखकर परिवार की महिलाएं दहाड़ें मारकर रोने लगीं। पंकज कुमार की पत्नी बार-बार बेहोश होती रही। बताया जा रहा है कि पंकज की एक दो वर्षीय बेटी और सात महीने का एक छोटा बेटा है, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। वहीं सोनू की मौत की खबर ने उसके घरवालों को भी झकझोर कर रख दिया है। मातम की इस घड़ी में गांव के लोग पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाने में जुटे हैं, लेकिन शोक की यह लहर पूरे इलाके में गूंज रही है।
पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई थी। टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हिंडाल्को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सोनभद्र: टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
