सोनभद्र जिले के कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में रविवार की रात एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को साड़ी में टांगकर घर ले गए। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गांव की रहने वाली कृष्णा देवी 44 वर्ष खेत में काम करने के बाद देर शाम घर लौटी थीं। पति जिंदलाल के अनुसार घर आकर उन्होंने पानी पिया और कुछ देर आराम किया। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी होने के बाद वह अचेत हो गईं। घबराए परिजन उन्हें आनन फानन में दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव को अस्पताल से लेकर घर जाने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन से न तो एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई और न ही किसी अन्य वाहन की मदद मिली। मजबूरन परिवारजनों ने महिला के शव को साड़ी में रखकर करीब पांच सौ मीटर तक पैदल ले जाया।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया, उस समय उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दी गई। हालांकि शव को आगे कैसे ले जाया गया, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है।
घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। लोग स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और एंबुलेंस न मिलने पर नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुरंत सुविधा मिलती तो परिजनों को इस तरह शव को ले जाने की मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सोनभद्र में महिला की संदिग्ध मौत एंबुलेंस न मिलने पर शव साड़ी में ले गए परिजन

सोनभद्र में एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने शव को साड़ी में बांधकर घर पहुंचाया।
Category: uttar pradesh sonbhadra health services
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
