सोनभद्र जिले के कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में रविवार की रात एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को साड़ी में टांगकर घर ले गए। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गांव की रहने वाली कृष्णा देवी 44 वर्ष खेत में काम करने के बाद देर शाम घर लौटी थीं। पति जिंदलाल के अनुसार घर आकर उन्होंने पानी पिया और कुछ देर आराम किया। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी होने के बाद वह अचेत हो गईं। घबराए परिजन उन्हें आनन फानन में दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव को अस्पताल से लेकर घर जाने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन से न तो एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई और न ही किसी अन्य वाहन की मदद मिली। मजबूरन परिवारजनों ने महिला के शव को साड़ी में रखकर करीब पांच सौ मीटर तक पैदल ले जाया।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया, उस समय उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दी गई। हालांकि शव को आगे कैसे ले जाया गया, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है।
घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। लोग स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और एंबुलेंस न मिलने पर नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुरंत सुविधा मिलती तो परिजनों को इस तरह शव को ले जाने की मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सोनभद्र में महिला की संदिग्ध मौत एंबुलेंस न मिलने पर शव साड़ी में ले गए परिजन

सोनभद्र में एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने शव को साड़ी में बांधकर घर पहुंचाया।
Category: uttar pradesh sonbhadra health services
LATEST NEWS
-
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने 9 वर्षीय बालक का सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर नया जीवन दिया
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने 9 वर्षीय बालक का दुर्लभ रक्त विकार के लिए सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर उसे नया जीवनदान दिया।
BY : Garima Mishra | 16 Sep 2025, 03:52 PM
-
वाराणसी में चोरों का आतंक, किसान के घर से चार बकरे चोरी, ग्रामीणों में गुस्सा
वाराणसी के बड़ागांव में किसान के घर से स्कॉर्पियो सवार चोर चार बकरे चुरा ले गए, ग्रामीणों में दहशत।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 03:51 PM
-
वाराणसी: फुलवरिया फ्लाईओवर पर लगे टायर किलर गलत दिशा में गाड़ी चलाई तो फटेगा टायर
वाराणसी में यातायात सुचारू करने और दुर्घटना रोकने हेतु फुलवरिया फ्लाईओवर पर टायर किलर लगाए गए हैं, गलत दिशा में चलने पर वाहन के टायर फट जाएंगे।
BY : Garima Mishra | 16 Sep 2025, 03:31 PM
-
वाराणसी: BHU गेट पर छात्रों और बाहरी युवकों में हिंसक झड़प, कार क्षतिग्रस्त, एक घायल
वाराणसी के BHU परिसर में छात्रों और बाहरी युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक कार क्षतिग्रस्त हुई और एक युवक घायल हो गया।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 03:25 PM
-
जीएसटी में कटौती से त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम में बड़ी राहत
सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती कर लाखों परिवारों को त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम से पहले बड़ी आर्थिक राहत दी है, कई सामान सस्ते हुए
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 02:30 PM