कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय (सीएचएसएल) भर्ती परीक्षा टियर-1 12 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 जिलों में 59 परीक्षा केंद्रों पर तीन शिफ्टों में संपन्न होगी। इस परीक्षा में कुल 6,80,490 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जबकि देशभर से कुल 30,73,101 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देशभर में 3131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने बताया कि टियर-1 परीक्षा का परिणाम जारी होने तक पदों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। परीक्षा मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए 17 दिनों तक चलेगी।
परीक्षा केंद्रों की जानकारी के अनुसार, पटना में सबसे अधिक केंद्र बनाए गए हैं। यहां 15 केंद्रों पर 1,81,261 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के छह केंद्रों पर 59,988 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वाराणसी में सात केंद्रों पर 56,518 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे जबकि प्रयागराज में चार केंद्रों पर 40,369 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे।
परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11 बजे, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 से 2:30 बजे और तीसरी शिफ्ट शाम 5 से 6 बजे तक होगी। परीक्षा की तिथियां 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 नवंबर निर्धारित की गई हैं। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे परीक्षा से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रवेश पत्र सुनिश्चित करें और समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें।
SSC CHSL 2025 टियर-1 परीक्षा का आगाज: यूपी और बिहार में 6.8 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 12 से 30 नवंबर तक यूपी और बिहार के 13 जिलों में होगी, 6.8 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।
Category: uttar pradesh bihar government jobs
LATEST NEWS
-
आगरा: महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, 13 नवंबर को शहर आगमन
महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा 13 नवंबर को आगरा लौटेंगी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने भव्य रोड शो की तैयारी की है।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 12:26 PM
-
आगरा: अटलपुरम के सुपर एचआइजी भूखंडों में कम रुचि, सिर्फ 34 आवेदन प्राप्त
आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप में सुपर एचआइजी भूखंडों के प्रति कम रुचि दिखी, बड़े आकार व कीमत के कारण 82 में से केवल 34 आवेदन आए।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:11 PM
-
पिंडरा: सर्दी में गौशालाओं के रखरखाव को लेकर प्रशासन सख्त, बीडीओ ने किया निरीक्षण
पिंडरा में बीडीओ और डिप्टी सीवीओ ने गौशालाओं का निरीक्षण कर सर्दी से बचाव व बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 12:11 PM
-
उत्तर प्रदेश के यात्रियों को राहत, योगनगरी-नौचंदी एक्सप्रेस में लगेंगे LHB कोच
जनवरी 2026 से योगनगरी और नौचंदी एक्सप्रेस में LHB कोच लगेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:47 AM
-
पूर्वांचल में ठंड का आगाज, सोनभद्र में घना कोहरा छाया, तापमान में गिरावट
पूर्वांचल में ठंड ने दी दस्तक सोनभद्र में घना कोहरा, तापमान 12 डिग्री से नीचे, आगे और बढ़ेगी ठंड।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:03 PM
