News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में खाकी को चुनौती, देर रात महिला को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

वाराणसी: रामनगर में खाकी को चुनौती, देर रात महिला को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

वाराणसी के रामनगर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने अकेली महिला को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की, पुलिस गश्त पर सवाल.

वाराणसी/रामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र रामनगर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ अपराधियों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। मच्छरहट्टा वार्ड के कवि टोला मोहल्ले में बीती रात सन्नाटे को चीरते हुए तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया। अपराधियों ने घर में मौजूद अकेली महिला को बंधक बनाकर न केवल डराया-धमकाया, बल्कि घर में रखे लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना ने न केवल पुलिस गश्त की पोल खोलकर रख दी है, बल्कि पूरे इलाके के रहवासियों की नींद उड़ा दी है।

पीड़िता नीतू के अनुसार, पीड़ित परिवार ओम जायसवाल के मकान में पिछले दो महीने से किराये पर रह रहा था। पीड़ित महिला नीतू के पति, पंकज पांडे, पेशे से हाईवे ड्राइवर हैं और अपनी नौकरी के चलते अक्सर शहर से बाहर रहते हैं। वारदात वाली रात यानी करीब 1:30 बजे, जब नीतू अपने तीन बच्चों के साथ घर में अकेली थीं, तभी दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। पति के काम से लौटने की आस में नीतू को लगा कि शायद पंकज घर आए हैं। इसी गलतफहमी में जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, बाहर पति की जगह मुंह पर कपड़ा बांधे तीन अज्ञात युवक खड़े थे। इससे पहले कि नीतू कुछ समझ पातीं, बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर घर के अंदर प्रवेश कर लिया।

घर में घुसते ही अपराधियों ने दहशत का माहौल बना दिया। उन्होंने तुरंत महिला के हाथ बांध दिए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे एक कोने में बिठा दिया। अपने मासूम बच्चों की सुरक्षा की खातिर नीतू बेबस होकर सब कुछ देखती रहीं। इसके बाद लुटेरों ने पूरे इत्मीनान से घर की तलाशी ली और कीमती सामान समेटना शुरू कर दिया। पीड़िता के बयान के अनुसार, बदमाश घर से एक जोड़ी सोने का झुमका, सोने की अंगूठी, सुहाग की निशानी मंगलसूत्र और 500 रुपये नकद समेत कुल दो लाख रुपये से अधिक का माल लेकर चंपत हो गए।

देर रात हुई इस वारदात ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहाँ पुलिस कमिश्नरेट सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करता है, वहीं दूसरी तरफ शहर के रिहायशी इलाकों में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है, लेकिन एक ड्राइवर के परिवार की गाढ़ी कमाई लुट जाने के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS