Tej Pratap Yadav का Rahul Gandhi पर हमला: ‘फट फटिया मास्टर’ बयान से कांग्रेस-RJD गठबंधन में हलचल

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
3 Min Read
कांग्रेस-RJD गठबंधन की खींचतान के बीच Tej Pratap Yadav का Rahul Gandhi पर तीखा हमला।

कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों और मतभेदों के बीच जन शक्ति जनता दल के प्रमुख Tej Pratap Yadav का तीखा बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें फट फटिया मास्टर और डरपोक नेता बताया। उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल और तेज कर दी है।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी केवल फट फटिया चलाने और मुर्गा भात बनाने में माहिर हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही उनका काम है और इससे आगे वे कुछ नहीं कर सकते। यादव ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की बात कही थी लेकिन अब तक वे वहां नहीं गए। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वादा किया गया था तो उसे निभाया क्यों नहीं गया। केवल फट फटिया चलाकर और प्रदूषण फैलाकर राजनीति में क्या हासिल किया जा सकता है।

यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस और Rashtriya Janata Dal के गठबंधन को लेकर अंदरूनी असहमति की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कई विधायक राजद के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि इस राजनीतिक समझौते से पार्टी को अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा। वहीं कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता अब भी इस गठबंधन को बनाए रखने के समर्थन में हैं। इन अलग अलग मतों के कारण दोनों दलों के बीच मनमुटाव की स्थिति बनती दिख रही है।

पार्टी के भीतर उठ रहे विरोध और असंतोष को शांत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने हाल ही में दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में बिहार की राजनीतिक स्थिति और गठबंधन के भविष्य पर विस्तार से चर्चा की गई थी। हालांकि बैठक के बाद भी मतभेद पूरी तरह खत्म होते नजर नहीं आ रहे हैं।

इस पूरे विवाद में कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता Shakil Ahmed का नाम भी बार बार सामने आ रहा है। डॉ. शकील अहमद लंबे समय से राजद से संबंध समाप्त करने की मांग करते रहे हैं। पार्टी से अलग होने के बाद उन्होंने राहुल गांधी पर भी तीखे आरोप लगाए और उन्हें डरपोक नेता बताया। तेज प्रताप यादव ने शकील अहमद के इस बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेतृत्व पर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

कुल मिलाकर कांग्रेस और राजद के गठबंधन को लेकर बढ़ती बयानबाजी और अंदरूनी खींचतान ने बिहार की राजनीति को नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि यह गठबंधन कायम रहता है या राजनीतिक समीकरणों में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।