News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: सेना के कर्नल से मारपीट और वाहन से कुचलने का प्रयास, आरोपी दरोगा फरार

लखनऊ: सेना के कर्नल से मारपीट और वाहन से कुचलने का प्रयास, आरोपी दरोगा फरार

लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर शनिवार सुबह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर ने सेना के कर्नल को टक्कर मारकर गाली-गलौज, थप्पड़ जड़ने और कार चढ़ाने का प्रयास किया, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

लखनऊ : राजधानी के तेलीबाग चौराहे पर शनिवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए सेना के एक कर्नल की गाड़ी में टक्कर मार दी। यही नहीं, टक्कर के बाद विवाद बढ़ा तो उसने कर्नल के साथ गाली-गलौज की और थप्पड़ भी जड़ दिया। मामला यहीं नहीं रुका, आरोप है कि दरोगा ने कर्नल पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की और भाग निकला।

घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब सेना में कार्यरत कर्नल आनंद प्रकाश सुमन तेलीबाग चौराहे से अपनी गाड़ी से निकल रहे थे। कर्नल का कहना है कि वह हरी बत्ती पर आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक सामने से एक सफेद ब्रेजा कार ने सिग्नल तोड़ते हुए टक्कर मार दी। गाड़ी को उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर चला रहा था। जब कर्नल ने विरोध करते हुए कार से उतरने की कोशिश की, तो आरोपी दरोगा ने उनके साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

कर्नल सुमन ने अपनी तहरीर में बताया कि जब उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने जानबूझकर अपनी गाड़ी उनकी ओर बढ़ा दी और उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। आनन-फानन में पीछे हटते हुए कर्नल ने खुद को किसी तरह बचाया, लेकिन इस दौरान उनका पैर घायल हो गया। इसके बाद आरोपी दरोगा घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद कर्नल सुमन चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के पास शिकायत करने पहुंचे, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कथित तौर पर जवाब था, "हम लोग सिर्फ चौराहा चलाते हैं, झगड़ा-लड़ाई नहीं देखते। जाओ, CCTV देखो।"

कर्नल आनंद प्रकाश सुमन वर्तमान में सेना में सेवा दे रहे हैं और फिलहाल पटना में तैनात हैं। उनका मूल निवास हरदोई जनपद का है। उन्होंने इस पूरी घटना की लिखित शिकायत पीजीआई थाने में दी है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीजीआई थाने के प्रभारी अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी की गाड़ी का नंबर अब तक ट्रेस नहीं हो सका है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर एक वर्दीधारी अधिकारी द्वारा ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अवहेलना और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के साथ की गई बदसलूकी पर विभाग की क्या सख्त कार्रवाई होगी।

फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी सब-इंस्पेक्टर की पहचान के लिए तकनीकी माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। कर्नल सुमन ने उम्मीद जताई है कि आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS