गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता घाट पर रविवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में डूबे तीन किशोरों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश चौथे दिन बुधवार को भी जारी रही। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों किशोर अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गंगा स्नान करने उतरे थे।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एसडीआरएफ टीम को हिमांशु मद्धेशिया का शव नदी के किनारे मिला। इसके बाद मंगलवार शाम दूसरे किशोर का शव भी बरामद हुआ, जिसकी पहचान पुलिस ने पुष्टि के बाद की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बहादुरगंज नगर पंचायत के छावनी दमकीनगंज निवासी कुंदन कुशवाहा, आदित्य जायसवाल और हिमांशु मद्धेशिया रविवार को अपने परिचित महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने गाजीपुर के पोस्ता घाट आए थे। अंतिम संस्कार के बाद तीनों ने गंगा स्नान करने का निर्णय लिया। स्नान के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके।
घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजागंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह के अनुसार, दो किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने बताया कि नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई अनहोनी दोबारा न हो।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घाट पर ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ जुटी रही। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
गाजीपुर के पोस्ता घाट पर डूबे तीन किशोर, दो के शव मिले एक की तलाश जारी

गाजीपुर के पोस्ता घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबे तीन किशोरों में से दो के शव बरामद हुए, तीसरे की तलाश जारी है।
Category: uttar pradesh ghazipur accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण के बीच लौटी रौनक, दुकानें खुलीं, खरीदारी शुरू
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण के बीच दुकानें फिर से खुलीं, स्थिति सामान्य हुई, प्रशासन की कार्रवाई जारी है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Nov 2025, 03:07 PM
-
वाराणसी में मटुका और नाद नदियां फिर से जीवित, जल संरक्षण में बड़ी सफलता
वाराणसी में 'कैच द रेन' मिशन के तहत सूख चुकी मटुका और नाद नदियों को पुनर्जीवित किया गया है, जिससे भूजल स्तर में सुधार हुआ।
BY : Tanishka upadhyay | 12 Nov 2025, 02:56 PM
-
मथुरा: धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा में ड्यूटी पर दरोगा की हार्ट अटैक से मौत
मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, पुलिस विभाग में गहरा शोक।
BY : Garima Mishra | 12 Nov 2025, 02:57 PM
-
धीरेंद्र शास्त्री पदयात्रा कोसी से वृंदावन तक, खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जांच
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन मिले, इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग कोसी से वृंदावन तक सघन जांच कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 12 Nov 2025, 02:52 PM
-
दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट: सहारनपुर से मिला नया सुराग, परवेज की कार शोएब के नाम रजिस्टर्ड
दिल्ली रेड फोर्ट कार विस्फोट में सहारनपुर से नया सुराग मिला, डॉक्टर परवेज की कार शोएब के नाम रजिस्टर्ड थी।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Nov 2025, 02:47 PM
