News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

फिल्म उदयपुर फाइल्स आज हुई रिलीज, हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

फिल्म उदयपुर फाइल्स आज हुई रिलीज, हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

विवादों में घिरी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' आज हुई रिलीज, दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रदर्शन पर रोक लगाने से किया इनकार।

नई दिल्ली/उदयपुर: लंबे समय से विवादों में घिरी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आखिरकार आज, 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। प्रारंभिक रूप से इस फिल्म को 11 जुलाई को प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों ने इसके विरोध में अदालत का रुख किया, जिसके चलते इसकी रिलीज टलती रही। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी मिलने और दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने से इनकार किए जाने के बाद फिल्म के प्रदर्शन का रास्ता साफ हो गया है।

यह मामला कन्हैया लाल हत्याकांड से जुड़ा है। आरोपित मोहम्मद जावेद ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अपने पक्ष में पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफल रहा है। अदालत ने स्पष्ट किया कि जब कोई फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणित हो जाती है, तो उसके प्रदर्शन को रोकना संभव नहीं होता।

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया कि फिल्म निर्माता ने इस प्रोजेक्ट में अपनी जीवनभर की कमाई लगा दी है, और इसकी रिलीज न होने पर उसे गंभीर आर्थिक नुकसान हो सकता है। अदालत ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन से किसी प्रकार की क्षति होने की संभावना नहीं है, इसलिए इसे रोका नहीं जा सकता।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी फिल्म से जुड़ी सभी लंबित याचिकाओं को खारिज कर दिया है। फिल्म निर्माताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने अदालत को बताया कि ‘उदयपुर फाइल्स’ में न तो किसी आरोपी का नाम लिया गया है और न ही उसकी भूमिका को दर्शाया गया है।

लंबी कानूनी लड़ाई और विवादों के बीच आज रिलीज हो रही यह फिल्म, एक बार फिर दर्शकों और समीक्षकों के बीच चर्चा का विषय बनने को तैयार है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: rajasthan udaipur film

Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS