News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

यूपी को मिलेगा अगस्ता AW139 हेलीकॉप्टर, पायलट इटली में लेंगे विशेष प्रशिक्षण

यूपी को मिलेगा अगस्ता AW139 हेलीकॉप्टर, पायलट इटली में लेंगे विशेष प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार अपने हवाई बेड़े में अगस्ता AW139 हेलीकॉप्टर को शामिल कर रही है, जिसके लिए तीन पायलट इटली में विशेष प्रशिक्षण लेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के हवाई बेड़े में जल्द ही विश्व के सबसे अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों में शामिल अगस्ता AW139 जुड़ने वाला है। नागरिक उड्डयन विभाग ने इस हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही तीन पायलटों को इसके संचालन और आपातकालीन परिस्थितियों में लैंडिंग संबंधी विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जाएगा। प्रशिक्षण का जिम्मा हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी इटली की लियोनार्डो हेलीकॉप्टर को सौंपा गया है, जो तकनीकी पहलुओं से लेकर उड़ान सुरक्षा तक का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

कैप्टन अमित कुमार भूटानी और कैप्टन अक्षय जायसवाल 13 अगस्त से 10 अक्टूबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जबकि कैप्टन राजेश कुमार शर्मा 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक इटली में रहेंगे। विदेश यात्रा के दौरान हवाई किराया, दैनिक भत्ता, होटल, बीमा, वीजा शुल्क सहित कुल 50.40 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसमें अमित और अक्षय पर प्रति पायलट 17.61 लाख रुपये तथा राजेश शर्मा पर 15.18 लाख रुपये खर्च का अनुमान है।

सरकार हेलीकॉप्टर के साथ-साथ एक नया अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन खरीदने की भी तैयारी कर रही है। चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की खरीद पर 600 से 700 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। इससे पहले मायावती और अखिलेश यादव के शासनकाल में भी चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदे गए थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में यह पहली बार है जब नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर दोनों खरीदने का निर्णय हुआ है। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के साथ फ्रांस में बने फाल्कन या बॉम्बार्डियर चार्टर्ड प्लेन पर विचार चल रहा है। अमेरिका और यूरोप की चार बड़ी कंपनियों ने चार्टर्ड प्लेन के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।

नागरिक उड्डयन विभाग के अनुसार, नए चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर के जुड़ने के बाद राज्य सरकार के पास कुल पांच चार्टर्ड प्लेन और चार हेलीकॉप्टर हो जाएंगे। यह संख्या किसी भी राज्य सरकार के हवाई बेड़े में सबसे अधिक होगी। मायावती सरकार ने 2008 में बीचक्राफ्ट प्रीमियर 1-ए जेट और हॉकर 900 XP खरीदे थे, जबकि अखिलेश यादव की सरकार ने बीचक्राफ्ट 200 टर्बोप्रॉप एयरक्राफ्ट और बेल 412 हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल किए थे।

अगस्ता वेस्टलैंड AW139 की विशेषताओं में अधिकतम 278 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, बुलेटप्रूफ बॉडी, मशीनगन फिट करने की सुविधा, दो पायलट की क्षमता, तीन शक्तिशाली इंजन, हवा में ईंधन भरने की क्षमता और सबसे बड़ा केबिन शामिल है, जिसका आकार 8.3 फीट चौड़ा और 6.1 फीट ऊंचा है। इसका अधिकतम वजन 15,600 किलोग्राम है, जो इसे लंबी दूरी और चुनौतीपूर्ण मिशनों के लिए सक्षम बनाता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS