चुनार (मिर्जापुर): शुक्रवार की शाम उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के समीप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की डाउन लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा उस वक्त सामने आया जब एक मालगाड़ी के तीन वैगन अचानक पटरी से उतर गए। हादसा शाम करीब 4:40 बजे उस समय हुआ जब भटिंडा से चोपन की ओर जा रही 118 वैगनों वाली मालगाड़ी चुनार स्टेशन के यार्ड में प्रवेश कर रही थी।
हालांकि इस दुर्घटना से रेल यातायात को किसी तरह की सीधी क्षति नहीं हुई, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग के फाटक बंद रहने से सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ आम राहगीरों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। यह स्थिति देर शाम तक बनी रही, जिससे लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।
जैसे ही स्टेशन मास्टर द्वारा दुर्घटना की सूचना दी गई, रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात प्रयागराज और डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को रवाना किया गया। राहत और बहाली कार्य देर शाम तक शुरू नहीं हो सका था क्योंकि रिलीफ ट्रेन के पहुंचने के बाद ही डिब्बों को पुनः पटरी पर लाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती थी।
हादसा चुनार स्टेशन के यार्ड क्षेत्र और मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक हुआ, जिससे वहां सुरक्षा की दृष्टि से फाटक को खोला नहीं जा सका। इस कारण उस क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग भी नहीं मिल सका। आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, आपात सेवाओं और जरूरी सामान ले जा रहे वाहनों को भी लंबे समय तक जाम का सामना करना पड़ा।
मौके पर पहुंचे सहायक मंडल अभियंता अभिषेक तोमर ने बताया कि "हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। तकनीकी जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और प्राथमिकता राहत कार्य को दी जा रही है।" वहीं उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अमित सिंह ने पुष्टि की कि "डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के चुनार यार्ड में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और मामले की जांच कराई जा रही है।"
रेलवे प्रशासन की ओर से फिलहाल यात्रियों के लिए किसी तरह की वैकल्पिक रेल या सवारी सेवाओं की घोषणा नहीं की गई है क्योंकि मालगाड़ी की यह पटरी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की थी, जो सामान्य यात्री ट्रेनों के लिए उपयोग में नहीं आती। हालांकि, सड़क मार्ग की बाधा ने स्थानीय लोगों को ज्यादा परेशान किया, क्योंकि वह प्रमुख संपर्क मार्ग पर स्थित है।
यह घटना एक बार फिर से रेल संरचना और रखरखाव के मानकों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, खासकर उन मार्गों पर जहां भारी मालवाहक ट्रेनों की नियमित आवाजाही होती है। रेलवे की तरफ से दी जा रही जानकारी के अनुसार, मामले की गहन जांच कर रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
चुनार: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम

उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी डाउन लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
Category: breaking news uttar pradesh news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत चार गिरफ्तार
वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसमें तीन युवतियों, एक ग्राहक और संचालक को गिरफ्तार किया गया है, सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:53 PM
-
प्रयागराज: रिश्वत लेते दरोगा अभिनव सिंह गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने करछना थाने के दरोगा अभिनव सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता रवि सिंह से मुकदमे में नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:22 PM
-
चुनार: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम
उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी डाउन लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:18 PM
-
अमरोहा: स्कूल वैन-पिकअप की टक्कर में बच्ची और शिक्षिका की दर्दनाक मौत, 13 घायल
अमरोहा में गजरौला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्ची और शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:10 PM
-
हरिद्वार: मुस्लिम महिला शबनम ने सास-ससुर के लिए उठाई 21 लीटर की कांवड़
गाजियाबाद में मुस्लिम महिला शबनम ने सनातन धर्म अपनाकर सास-ससुर के लिए 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ हरिद्वार से लाई, जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:33 PM
-
मथुरा: कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के बीच मारपीट, दिनदहाड़े हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
मथुरा कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के चैंबर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो महिला वकीलों ने सरेआम मारपीट की, तमाशबीनों ने घटना का वीडियो बनाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:14 PM
-
वाराणसी: राजातालाब/ करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की दर्दनाक मौत
वाराणसी के राजातालाब में शुक्रवार सुबह एक मोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अंतिम संस्कार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:55 PM
-
Ghazipur News: कलेक्ट्रेट में तैनात वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो जीपीएफ फाइल पास करने के लिए मांगे गए थे।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 18 Jul 2025, 04:35 PM
-
वाराणसी: श्रावण मास में हजारों शिवसैनिकों ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक
श्रावण मास में शिवसेना की वाराणसी इकाई ने प्रदेश प्रमुख अनिल ठाकुर और विक्रम यादव के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक किया, जिसमे हजारो शिवसैनिक शामिल हुए।
BY : Sayed Nayyar | 18 Jul 2025, 04:24 PM
-
वाराणसी: कैंट पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक के साथ चाभियों का जखीरा बरामद
वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शातिर वाहन चोर पवन यादव को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटरसाइकिलें व चार चाबियां बरामद की हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:05 PM