News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चुनार: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम

चुनार: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम

उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी डाउन लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी असुविधा हुई।

चुनार (मिर्जापुर): शुक्रवार की शाम उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के समीप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की डाउन लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा उस वक्त सामने आया जब एक मालगाड़ी के तीन वैगन अचानक पटरी से उतर गए। हादसा शाम करीब 4:40 बजे उस समय हुआ जब भटिंडा से चोपन की ओर जा रही 118 वैगनों वाली मालगाड़ी चुनार स्टेशन के यार्ड में प्रवेश कर रही थी।

हालांकि इस दुर्घटना से रेल यातायात को किसी तरह की सीधी क्षति नहीं हुई, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग के फाटक बंद रहने से सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ आम राहगीरों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। यह स्थिति देर शाम तक बनी रही, जिससे लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।

जैसे ही स्टेशन मास्टर द्वारा दुर्घटना की सूचना दी गई, रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात प्रयागराज और डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को रवाना किया गया। राहत और बहाली कार्य देर शाम तक शुरू नहीं हो सका था क्योंकि रिलीफ ट्रेन के पहुंचने के बाद ही डिब्बों को पुनः पटरी पर लाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती थी।

हादसा चुनार स्टेशन के यार्ड क्षेत्र और मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक हुआ, जिससे वहां सुरक्षा की दृष्टि से फाटक को खोला नहीं जा सका। इस कारण उस क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग भी नहीं मिल सका। आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, आपात सेवाओं और जरूरी सामान ले जा रहे वाहनों को भी लंबे समय तक जाम का सामना करना पड़ा।

मौके पर पहुंचे सहायक मंडल अभियंता अभिषेक तोमर ने बताया कि "हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। तकनीकी जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और प्राथमिकता राहत कार्य को दी जा रही है।" वहीं उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अमित सिंह ने पुष्टि की कि "डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के चुनार यार्ड में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और मामले की जांच कराई जा रही है।"

रेलवे प्रशासन की ओर से फिलहाल यात्रियों के लिए किसी तरह की वैकल्पिक रेल या सवारी सेवाओं की घोषणा नहीं की गई है क्योंकि मालगाड़ी की यह पटरी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की थी, जो सामान्य यात्री ट्रेनों के लिए उपयोग में नहीं आती। हालांकि, सड़क मार्ग की बाधा ने स्थानीय लोगों को ज्यादा परेशान किया, क्योंकि वह प्रमुख संपर्क मार्ग पर स्थित है।

यह घटना एक बार फिर से रेल संरचना और रखरखाव के मानकों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, खासकर उन मार्गों पर जहां भारी मालवाहक ट्रेनों की नियमित आवाजाही होती है। रेलवे की तरफ से दी जा रही जानकारी के अनुसार, मामले की गहन जांच कर रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS