वाराणसी: एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ ऑटो में अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। एक्टिविस्ट का आरोप है कि जब वह कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर से ऑटो पर सवार हुईं तो उसी ऑटो में बैठा एक बुजुर्ग व्यक्ति पहले उन्हें घूरने लगा और इसके बाद आपत्तिजनक बातें करने लगा। महिला का कहना है कि थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने उनके पैर को छूने की कोशिश की और फिर उनसे अश्लील सवाल पूछते हुए होटल चलने का प्रस्ताव रखा। इतना ही नहीं, उसने कहा कि उसके पास दो हजार रुपये का बजट है।
सोशल एक्टिविस्ट ने इस दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर लिया और पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। जब उन्होंने विरोध किया और आरोपी को बताया कि सबूत उनके मोबाइल में दर्ज हो चुके हैं तो वह बुजुर्ग व्यक्ति रोने लगा और मौके से भाग गया। महिला का कहना है कि उस समय आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलने का समय मांगा। उन्होंने बताया कि शहर में खुलेआम अवैध देह व्यापार के कारण आम महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और ऐसे ही घटनाओं का शिकार हो रही हैं। एक्टिविस्ट ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है और चेतावनी दी है कि यदि इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो वे व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी।
इस मामले को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि घटना गंभीर है और पुलिस को तत्काल FIR दर्ज करनी चाहिए थी। उनके अनुसार, शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है जो बेहद आपत्तिजनक है। ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया है कि मामले में तुरंत संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
वहीं एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है और कुछ वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
वाराणसी में सोशल एक्टिविस्ट से ऑटो में अश्लील हरकत, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी में एक महिला एक्टिविस्ट से ऑटो में अश्लील हरकत हुई, उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर अवैध देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
