वाराणसी: कज्जाकपुरा क्षेत्र में हुई एक बड़ी टप्पेबाजी की घटना का वाराणसी पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 27 जून की है, जब गोपाल ज्वेलर्स के मालिक गोपाल मौर्य, थाना अदलहाट क्षेत्र के पड़ाव से वाराणसी लौटते समय ऑटो में सवार थे। रास्ते में अज्ञात टप्पेबाजों ने चालाकी से चांदी और नगदी की चोरी को अंजाम दिया।
घटना के बाद पीड़ित गोपाल मौर्य ने आदमपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तत्परता दिखाते हुए आदमपुर थाना सक्रिय हुआ और जांच की कमान तेज-तर्रार एसएसआई कृष्ण कुमार गुप्ता ने संभाली। उन्होंने अपनी टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों शाहिद खाँ और नदीम को गिरफ्तार किया। दोनों की गिरफ्तारी राजघाट पुल के बगल में स्थित चन्दन शहीद मजार के पास से की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गई चांदी और नगदी की बरामदगी भी हुई है, जिससे गोपाल ज्वेलर्स को काफी राहत मिली है। वहीं पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीसरे फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
एस. एस.आई कृष्ण कुमार गुप्ता की टीम की इस सफल कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना हो रही है। चोरी गई वस्तुओं की बरामदगी के बाद व्यापारी गोपाल मौर्य ने राहत की सांस ली और वाराणसी पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि इसी तरह पुलिस त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई करती रही, तो व्यापारी वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस करेगा।
इस घटना ने जहां पुलिस की मुस्तैदी को साबित किया है, वहीं यह भी स्पष्ट किया है कि वाराणसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। अब देखना यह होगा कि तीसरा फरार आरोपी कब गिरफ्त में आता है, जिससे पूरे गिरोह का नेटवर्क पूरी तरह बेनकाब हो सके।
वाराणसी: टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश, आदमपुर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी के कज्जाकपुरा में टप्पेबाजी की घटना का आदमपुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी की चांदी और नगदी बरामद हुई है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
