News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश, आदमपुर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश, आदमपुर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी के कज्जाकपुरा में टप्पेबाजी की घटना का आदमपुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी की चांदी और नगदी बरामद हुई है।

वाराणसी: कज्जाकपुरा क्षेत्र में हुई एक बड़ी टप्पेबाजी की घटना का वाराणसी पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 27 जून की है, जब गोपाल ज्वेलर्स के मालिक गोपाल मौर्य, थाना अदलहाट क्षेत्र के पड़ाव से वाराणसी लौटते समय ऑटो में सवार थे। रास्ते में अज्ञात टप्पेबाजों ने चालाकी से चांदी और नगदी की चोरी को अंजाम दिया।

घटना के बाद पीड़ित गोपाल मौर्य ने आदमपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तत्परता दिखाते हुए आदमपुर थाना सक्रिय हुआ और जांच की कमान तेज-तर्रार एसएसआई कृष्ण कुमार गुप्ता ने संभाली। उन्होंने अपनी टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों शाहिद खाँ और नदीम को गिरफ्तार किया। दोनों की गिरफ्तारी राजघाट पुल के बगल में स्थित चन्दन शहीद मजार के पास से की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गई चांदी और नगदी की बरामदगी भी हुई है, जिससे गोपाल ज्वेलर्स को काफी राहत मिली है। वहीं पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीसरे फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एस. एस.आई कृष्ण कुमार गुप्ता की टीम की इस सफल कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना हो रही है। चोरी गई वस्तुओं की बरामदगी के बाद व्यापारी गोपाल मौर्य ने राहत की सांस ली और वाराणसी पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि इसी तरह पुलिस त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई करती रही, तो व्यापारी वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस करेगा।

इस घटना ने जहां पुलिस की मुस्तैदी को साबित किया है, वहीं यह भी स्पष्ट किया है कि वाराणसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। अब देखना यह होगा कि तीसरा फरार आरोपी कब गिरफ्त में आता है, जिससे पूरे गिरोह का नेटवर्क पूरी तरह बेनकाब हो सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS