वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन अंतर्गत थाना आदमपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने 6.4 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 26 जनवरी 2026 को की गई, जब दोनों आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब बेचने की फिराक में खड़े थे।
पुलिस के अनुसार माननीय पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध, अपराधियों और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोदगड्डा रोडवेज बस डिपो स्थित शौचालय के पास दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान संजय प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय पन्ना लाल गुप्ता निवासी ए 39 28 लाट भैरव सरैया थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष और कौशल चौरसिया पुत्र लालचंद्र चौरसिया निवासी के 30 75 चौखम्भा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 6.4 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब विंडीज लाइम और 1890 रुपये नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 26 जनवरी को सभी शराब के ठेके बंद होने के कारण वे अवैध रूप से देशी शराब बेचकर पैसा कमाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को देखकर वे भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौके पर ही पकड़ लिए गए।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना आदमपुर में मु0अ0सं0 0025 2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अजय गुप्ता, उप निरीक्षक गृपति त्रिपाठी, उप निरीक्षक अखिलेश यादव, कांस्टेबल राहुल और कांस्टेबल हरिओम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
