News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अकासा एयर की बेंगलुरु उड़ान में तकनीकी खराबी, वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप

अकासा एयर की बेंगलुरु उड़ान में तकनीकी खराबी, वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप

वाराणसी एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी आई, जिससे 143 यात्री तीन घंटे तक फंसे रहे और उड़ान रद्द हुई।

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बंगलूरू जाने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। अचानक आई इस गड़बड़ी ने यात्रियों को भारी दिक्कत में डाल दिया और तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। विमान में कुल 143 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित उतारकर एयरपोर्ट पर इंतजार करने को कहा गया।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर क्यूपी 1491 शाम लगभग 7 बजकर 20 मिनट पर मुंबई से वाराणसी पहुंची थी। इसी विमान को महज आधे घंटे बाद फ्लाइट नंबर क्यूपी 1424 बनाकर वाराणसी से बंगलूरू के लिए उड़ान भरनी थी। यात्रियों का बोर्डिंग पूरा होने के बाद विमान को एप्रन से पुश बैक कर रनवे की ओर भेजा जा रहा था। तभी पायलट को अचानक टेक्निकल फॉल्ट की जानकारी मिली और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को रनवे से रोककर दोबारा एप्रन पर खड़ा कर दिया गया।

विमान में आए इस तकनीकी दोष ने एयरपोर्ट अधिकारियों और यात्रियों को मुश्किल स्थिति में डाल दिया। इंजीनियरिंग टीम ने तुरंत जांच शुरू की और विमान को उड़ान योग्य बनाने का प्रयास देर रात तक जारी रहा। रात 10 बजकर 55 मिनट तक इंजीनियर लगातार गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। नतीजतन विमान को ग्राउंड पर खड़ा करना पड़ा और उड़ान रद्द करनी पड़ी।

लंबे इंतजार से परेशान यात्रियों में नाराजगी देखी गई। एयरलाइंस की ओर से कुछ यात्रियों को पास के होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई ताकि वे अगले दिन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकें। वहीं, कुछ यात्रियों ने टिकट रद्द कराकर तुरंत रिफंड ले लिया और एयरपोर्ट से वापस चले गए।

अचानक हुई इस घटना से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन एयरलाइंस और एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। यात्रियों को लगातार जानकारी दी जाती रही और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। अधिकारियों का कहना है कि विमान की तकनीकी खराबी की पूरी जांच की जा रही है और समस्या का समाधान होने के बाद ही इसे दोबारा परिचालन में लाया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS