घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण गुरुवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। सुबह से दोपहर तक दृश्यता अत्यंत कम बनी रहने के कारण हवाई यातायात लगभग ठप जैसी स्थिति में पहुंच गया। कई विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद काफी देर तक हवा में चक्कर लगाते रहे लेकिन लैंडिंग संभव न होने पर उन्हें नजदीकी वैकल्पिक एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा और एयरपोर्ट परिसर में अव्यवस्था का माहौल बना रहा।
कम दृश्यता के चलते कुल 10 विमानों को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया जबकि 18 उड़ानों को पूरी तरह निरस्त करना पड़ा। इसके अलावा कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे की देरी से वाराणसी पहुंच सकीं। डायवर्ट किए गए विमानों को मुख्य रूप से लखनऊ रायपुर कोलकाता अहमदाबाद और दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतारा गया। निरस्त उड़ानों में एयर इंडिया एक्सप्रेस स्पाइसजेट अकासा एयर और इंडिगो एयरलाइंस की कई महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल रहीं जिनका सीधा असर मुंबई दिल्ली हैदराबाद बेंगलुरु चेन्नई और शारजाह से आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई वाराणसी सेवाएं आइएक्स 1023 और आइएक्स 2547 तथा स्पाइसजेट की एसजी 329 एसजी 330 मुंबई वाराणसी और एसजी 657 एसजी 658 हैदराबाद वाराणसी उड़ानें निरस्त रहीं। अकासा एयर की क्यूपी 1491 और क्यूपी 1424 तथा इंडिगो की दिल्ली मुंबई चेन्नई हैदराबाद और बेंगलुरु रूट की कई उड़ानें भी परिचालन से बाहर रहीं। वहीं बेंगलुरु से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस आइएक्स 2975 शारजाह से आने वाली आइएक्स 184 दिल्ली से इंडिगो 6ई 2334 हैदराबाद से 6ई 307 मुंबई से अकासा क्यूपी 1498 और स्पाइसजेट एसजी 329 सहित कई उड़ानों को खराब मौसम के कारण लखनऊ या अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। कोलकाता अहमदाबाद और दिल्ली रूट की कुछ इंडिगो उड़ानों को भी अन्य एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार दोपहर बाद मौसम की स्थिति में आंशिक सुधार देखने को मिला। इसके बाद शारजाह से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आइएक्स 184 दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सुरक्षित रूप से वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी। इसके साथ ही उड़ान परिचालन धीरे धीरे सामान्य होने लगा लेकिन पहले से हुए निरस्तीकरण और डायवर्जन के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी। लगातार देरी और उड़ान परिवर्तन के चलते सैकड़ों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ी।
वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विमान परिचालन ठप, 10 डायवर्ट, 18 उड़ानें रद्द

घने कोहरे के कारण वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे 10 विमान डायवर्ट और 18 उड़ानें रद्द हुईं।
Category: uttar pradesh varanasi aviation
LATEST NEWS
-
वाराणसी: 3 करोड़ की सोने की चोरी 48 घंटे में सुलझी, 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र में हुई 3 करोड़ की सोने की चोरी का 48 घंटे में पर्दाफाश कर 5 शातिरों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Jan 2026, 08:02 PM
-
वाराणसी: 10 करोड़ की ठगी कर फरार महिला ऋचा भार्गव गिरफ्तार, व्यापारियों से धोखाधड़ी
वाराणसी पुलिस ने 10 करोड़ की ठगी कर फरार ऋचा भार्गव को सोनीपत से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 01:14 PM
-
काशी विश्वनाथ धाम में ठंड और कोहरे के बावजूद भक्तों का उमड़ा सैलाब
घने कोहरे व कड़ाके की सर्दी के बीच काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे 2.5 लाख श्रद्धालु, आस्था में कमी नहीं
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 01:02 PM
-
वृंदावन: राधावल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव, ठाकुरजी ने फल विक्रेता रूप में दिए दर्शन
राधावल्लभ मंदिर के खिचड़ी उत्सव में ठाकुरजी ने फल विक्रेता स्वरूप में दर्शन देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 12:45 PM
-
वाराणसी: कफ सीरप तस्करी मामले में पुलिस की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद
वाराणसी पुलिस ने कफ सीरप तस्करी मामले में दवा कारोबारी के घर छापा मारकर अहम दस्तावेज जब्त किए।
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 12:28 PM