वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को सुबह और शाम दोनों समय घने कोहरे का असर देखने को मिला जिससे विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें देरी से संचालित हुईं जबकि कुछ विमानों को रद्द करना पड़ा। सायंकाल मुंबई से यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रहा Akasa Air का विमान भी कोहरे की चपेट में आ गया और उसे वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं मिल सकी।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार अकासा एयर का विमान क्यूपी 1491 सोमवार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और निर्धारित समय पर शाम 6 बजकर 46 मिनट पर वाराणसी के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया। इसी दौरान शहर और एयरपोर्ट क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई। खराब दृश्यता के चलते विमान रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर सका और पायलट ने एटीसी के निर्देश पर हवा में चक्कर लगाना शुरू किया।
करीब 20 मिनट तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद भी जब मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो विमान को कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत या तो दूसरे विमान से या फिर सड़क मार्ग के जरिए वाराणसी लाया जाएगा ताकि उन्हें अधिक असुविधा न हो।
घने कोहरे का असर सिर्फ एक उड़ान तक सीमित नहीं रहा। दिल्ली हैदराबाद बेंगलुरु मुंबई चेन्नई और अहमदाबाद से आने और जाने वाली कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से संचालित हुईं। दिल्ली से वाराणसी आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2495 अपने तय समय सुबह 7 बजकर 45 मिनट की बजाय करीब चार घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे के बाद एयरपोर्ट पहुंची। उड़ानों में देरी और रद्दीकरण के कारण सुबह से ही टर्मिनल भवन और पोर्टिको क्षेत्र में यात्रियों की भीड़ नजर आई।
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को भी घने कोहरे की संभावना बनी हुई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस अवश्य जांच लें ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। मौसम विभाग की ओर से भी कम दृश्यता को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
सोमवार को कोहरे के कारण जिन उड़ानों को रद्द किया गया उनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1223 और 1224 इंडिगो की 6E 6719 और 432 इंडिगो की 6E 714 और 499 इंडिगो की 6E 6447 और 6570 इंडिगो की 6E 401 और 6044 तथा स्पाइसजेट की SG 441 और 442 शामिल हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट पर घना कोहरा, मुंबई से आया विमान कोलकाता डायवर्ट हुआ

वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ, मुंबई से आ रहा अकासा एयर का विमान कोलकाता डायवर्ट किया गया।
Category: uttar pradesh varanasi aviation
LATEST NEWS
-
वाराणसी: दहेज मांग पूरी न होने पर विवाहिता की विदाई रोकी, 10 के खिलाफ मामला दर्ज
वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में दहेज मांग पर विवाहिता की विदाई रोकी गई, पुलिस ने 10 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया।
BY : Savan kumar | 23 Dec 2025, 02:56 PM
-
वाराणसी-चंदौली मालवीय पुल मंगलवार रात 10 बजे से वाहनों के लिए बंद होगा
वाराणसी और चंदौली को जोड़ने वाला राजघाट स्थित मालवीय पुल मंगलवार रात दस बजे से वाहनों के लिए बंद रहेगा, पैदल यात्रियों को अनुमति।
BY : Palak Yadav | 23 Dec 2025, 02:38 PM
-
उत्तर भारत में घना कोहरा, दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनें घंटों विलंबित
उत्तर भारत में घने कोहरे से दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित, प्रयागराज आने वाली ट्रेनें आठ घंटे तक विलंबित, यात्री परेशान।
BY : Savan kumar | 23 Dec 2025, 02:07 PM
-
मथुरा के नौहझील में सरकारी राशन की कालाबाजारी, 10 कुंतल गेहूं-चावल जब्त
मथुरा के नौहझील में सरकारी राशन की अवैध कालाबाजारी पकड़ी गई, एसडीएम ने 10 कुंतल गेहूं-चावल जब्त करवाए।
BY : Palak Yadav | 23 Dec 2025, 01:51 PM
-
बाराबंकी: फर्जी केसीसी से किसान के खाते से लाखों रुपये की ठगी, मचा हड़कंप
बाराबंकी में एक किसान के खाते से फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों रुपये निकाले गए, जिससे बैंकिंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
BY : Palak Yadav | 23 Dec 2025, 12:40 PM
