वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन अंतर्गत थाना भेलूपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से वांछित चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 26 जनवरी 2026 को की गई, जो गंभीर अपराधों की रोकथाम और फरार अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
पुलिस के अनुसार माननीय पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने न्यायालय में लंबित वारंट के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओमप्रकाश वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी कटेसर चुंगी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय एसीजेएम में वाद संख्या 1465 वर्ष 2013 धारा 392 और 411 भारतीय दंड विधान के तहत वारंट जारी था। इसी वारंट के अनुपालन में उसे हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को नियमानुसार थाना भेलूपुर के अपराध रजिस्टर में दाखिल किया गया है और उसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना भेलूपुर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक श्याम सुंदर और कांस्टेबल आलोक रंजन शामिल रहे।
काशी जोन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
