वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और संयुक्त कार्रवाई के तहत एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया, जिसने रेलवे की वर्दी पहनकर यात्रियों को फर्जी टिकट जारी कर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार युवक की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला गांव निवासी आदर्श जायसवाल के रूप में हुई है, जो बीटेक डिग्रीधारी होने के बावजूद बेरोजगारी की मार झेल रहा था। जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने स्टेशन के यात्री हॉल के समीप से उसे रंगे हाथों पकड़ा।
जांच के दौरान जब अधिकारियों ने युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से पूर्व मध्य रेलवे का फर्जी पहचान पत्र और टीटीई की आधिकारिक वर्दी बरामद हुई। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने जानकारी दी कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बेरोजगार है और एक युवती से प्रेम करता है। परिजनों की नाराज़गी और प्रेम विवाह में आ रही सामाजिक अड़चनों के चलते उसने यह रास्ता अपनाया। खुद को रेलवे कर्मचारी दर्शाकर वह युवती और उसके परिजनों को प्रभावित करना चाहता था, ताकि शादी के लिए रज़ामंदी मिल सके।
पूछताछ में आदर्श ने बताया कि उसने अपने ही गांव में 2 मार्च को एक साइबर कैफे से फर्जी रेलवे आईडी कार्ड बनवाया था। वह रेलवे के असली कर्मचारियों की तरह वर्दी पहनकर यात्रियों को भ्रमित करता और मोबाइल एप के जरिए फर्जी ई-टिकट बना देता।
ऐसे ही एक मामले में 17 जून को उसने दो महिला यात्रियों, ज्योति किरण और गुनगुन, को वाराणसी से लक्सर जाने के लिए जनता एक्सप्रेस के बी-3 कोच का टिकट अपने मोबाइल से जारी किया। लेकिन जब महिलाएं यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचीं तो बी-3 कोच की जगह ट्रेन में M-2 कोच लगा मिला। टिकट में गड़बड़ी देखकर यात्रियों को शक हुआ, और उन्होंने इसकी शिकायत न केवल कमर्शियल स्टाफ से की, बल्कि अपने परिजन को भी सूचित किया।
एक अन्य घटना में आरोपी ने कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र से एक यात्री दिनेश यादव का मुंबई जाने का ई-टिकट बनाकर दिया था। लेकिन टिकट की स्थिति में असमानता देख यात्री को शक हुआ और आरोपी से टिकट की वैधता को लेकर विवाद हुआ। मामला बढ़ते ही सुरक्षा बलों को सूचित किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आदर्श ने बताया कि प्रेमिका से विवाह करने के लिए वह समाज और परिजनों की नजर में खुद को सरकारी नौकरी में दिखाना चाहता था। रेलवे जैसी प्रतिष्ठित संस्था का कर्मचारी होने का झूठा दावा करके वह अपनी प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाना चाहता था।
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी जैसे गंभीर अपराधों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब उससे यह भी पूछताछ की जा रही है कि क्या वह पहले भी अन्य यात्रियों को ठग चुका है और क्या इस जालसाजी में कोई और व्यक्ति भी शामिल है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट खरीदते समय केवल अधिकृत माध्यमों और कर्मचारियों पर ही भरोसा करें। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सतर्कता की एक बार फिर से आवश्यकता को उजागर किया है। वहीं, एक पढ़े-लिखे युवा का इस तरह के गलत रास्ते को अपनाना समाज में बेरोजगारी और मानसिक दबाव के गंभीर पहलुओं की ओर भी इशारा करता है।
वाराणसी: B.Tech पास युवक बना फर्जी TTE, प्रेमिका से शादी के लिए रचा ठगी का जाल

वाराणसी कैंट स्टेशन पर एक B.Tech डिग्रीधारी युवक को फर्जी TTE के रूप में गिरफ्तार किया गया, जो अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए रेलवे की वर्दी पहनकर यात्रियों को ठग रहा था।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता
वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 10:30 PM
-
काशी में पर्यटन मंत्रालय की कार्यशाला संपन्न, धार्मिक पर्यटन से आर्थिक मजबूती का दावा
वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय द्वारा होटल-होमस्टे मालिकों के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:36 PM
-
वाराणसी: पुलिस से विवाद के बाद वकील पहुंचे अदालत, 50 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर शिकायत
वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद गहराया, अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:31 PM
-
वाराणसी: रामनगर में बनेगा देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर बनेगा, पीएम मोदी गुजरात से करेंगे शिलान्यास, इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:28 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 08:35 PM