वाराणसी: शिवपुरवा वार्ड स्थित बैंक कॉलोनी में बृहस्पतिवार को अधोसंरचना विकास के तहत एक महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने श्री सुजीत चड्ढा जी के आवास से डॉ. कैलाश नाथ सिंह जी के आवास तक लगभग 75.70 मीटर लंबी पिच सड़क तथा दोनों ओर नाली व पैड सहित नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह विकास कार्य क्षेत्रीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांगों में शामिल था, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई। शिलान्यास पूजन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्री विद्यासागर राय एवं वरिष्ठ नागरिक श्री सूर्यमणि चौबे की संयुक्त अगुवाई में संपन्न हुआ। इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजेश कुशवाहा ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा ‘गोपाल’ एवं पूर्व पार्षद श्री भरत जायसवाल ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर इस जनउपयोगी परियोजना का संदेश क्षेत्रवासियों को दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को फूलमालाओं और पुष्पगुच्छों से सम्मानित किया गया, जिससे वातावरण सौहार्दपूर्ण और उत्सवमय हो गया। कार्यक्रम में वार्डवासियों का उत्साह भी देखते ही बनता था। लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य न केवल सड़क की स्थिति को बेहतर बनाएगा, बल्कि नालियों के निर्माण से जलजमाव जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद विशिष्ट जनों में भाजपा महानगर मंत्री श्री मधुप सिंह, वरिष्ठ नेता श्री अमित राय, माननीय पार्षद श्री विवेक कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि श्री पुन्नू लाल बिंद, श्री राजेंद्र प्रसाद ‘अद्दू’, श्री सुधीर जायसवाल, श्री वेद प्रकाश मिश्रा, श्री सनी मौर्य, श्री राहुल जायसवाल, श्री अशोक बिंद, श्री प्रजानाथ चौधरी, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती ज्ञानी देवी, श्री संजीव कुमार पांडेय, श्री बीरू यादव, श्री गौरव पांडेय, श्री वैभव मिश्रा, श्री किशन शर्मा, श्री अभय सिंह, श्री राकेश सोनकर और श्री विजय विश्वकर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “हमारी सरकार संकल्पित है कि वाराणसी के प्रत्येक वार्ड, गली और मोहल्ले तक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। यह सड़क और नाली निर्माण कार्य न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण साबित होगा। हमारी प्राथमिकता है कि जनता को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिले। इस कार्य में सभी का सहयोग सराहनीय है, और हम वाराणसी को विकास के नए शिखर पर ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।”
कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय निवासियों ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया और विश्वास जताया कि क्षेत्र में इसी प्रकार विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहेगी। विकास के इस सकारात्मक कदम ने न केवल बैंक कॉलोनी के बाशिंदों को राहत दी है, बल्कि पूरे वार्ड में एक उत्साह का संचार कर दिया है।
वाराणसी: शिवपुरवा में विधायक सौरभ ने सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

वाराणसी के शिवपुरवा वार्ड में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अधोसंरचना विकास के तहत 75.70 मीटर लंबी पिच सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जो निवासियों की पुरानी मांग थी।
Category: uttar pradesh development news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कैंट विवाद के बाद अब पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा वकीलों ने की नारेबाजी
वाराणसी में एडीसीपी नीतू कात्यायन और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ, पहले भी हुआ था पुलिस-वकील टकराव।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन
वाराणसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों ने न्यूनतम दूरी नीति समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:33 PM
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM