वाराणसी: शिवपुरवा वार्ड स्थित बैंक कॉलोनी में बृहस्पतिवार को अधोसंरचना विकास के तहत एक महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने श्री सुजीत चड्ढा जी के आवास से डॉ. कैलाश नाथ सिंह जी के आवास तक लगभग 75.70 मीटर लंबी पिच सड़क तथा दोनों ओर नाली व पैड सहित नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह विकास कार्य क्षेत्रीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांगों में शामिल था, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई। शिलान्यास पूजन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्री विद्यासागर राय एवं वरिष्ठ नागरिक श्री सूर्यमणि चौबे की संयुक्त अगुवाई में संपन्न हुआ। इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजेश कुशवाहा ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा ‘गोपाल’ एवं पूर्व पार्षद श्री भरत जायसवाल ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर इस जनउपयोगी परियोजना का संदेश क्षेत्रवासियों को दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को फूलमालाओं और पुष्पगुच्छों से सम्मानित किया गया, जिससे वातावरण सौहार्दपूर्ण और उत्सवमय हो गया। कार्यक्रम में वार्डवासियों का उत्साह भी देखते ही बनता था। लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य न केवल सड़क की स्थिति को बेहतर बनाएगा, बल्कि नालियों के निर्माण से जलजमाव जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद विशिष्ट जनों में भाजपा महानगर मंत्री श्री मधुप सिंह, वरिष्ठ नेता श्री अमित राय, माननीय पार्षद श्री विवेक कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि श्री पुन्नू लाल बिंद, श्री राजेंद्र प्रसाद ‘अद्दू’, श्री सुधीर जायसवाल, श्री वेद प्रकाश मिश्रा, श्री सनी मौर्य, श्री राहुल जायसवाल, श्री अशोक बिंद, श्री प्रजानाथ चौधरी, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती ज्ञानी देवी, श्री संजीव कुमार पांडेय, श्री बीरू यादव, श्री गौरव पांडेय, श्री वैभव मिश्रा, श्री किशन शर्मा, श्री अभय सिंह, श्री राकेश सोनकर और श्री विजय विश्वकर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “हमारी सरकार संकल्पित है कि वाराणसी के प्रत्येक वार्ड, गली और मोहल्ले तक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। यह सड़क और नाली निर्माण कार्य न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण साबित होगा। हमारी प्राथमिकता है कि जनता को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिले। इस कार्य में सभी का सहयोग सराहनीय है, और हम वाराणसी को विकास के नए शिखर पर ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।”
कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय निवासियों ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया और विश्वास जताया कि क्षेत्र में इसी प्रकार विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहेगी। विकास के इस सकारात्मक कदम ने न केवल बैंक कॉलोनी के बाशिंदों को राहत दी है, बल्कि पूरे वार्ड में एक उत्साह का संचार कर दिया है।
वाराणसी: शिवपुरवा में विधायक सौरभ ने सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

वाराणसी के शिवपुरवा वार्ड में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अधोसंरचना विकास के तहत 75.70 मीटर लंबी पिच सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जो निवासियों की पुरानी मांग थी।
Category: uttar pradesh development news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/ राजेश तिवारी के स्वागत में उमड़ा कांग्रेस जनों का सैलाब
रामनगर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का भव्य स्वागत हुआ, उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया और आगामी चुनाव में शिकस्त की बात कही।
BY : Sayed Nayyar | 17 Jul 2025, 07:28 PM
-
सीएम योगी का चंदौली दौरा, 200 करोड़ के कोर्ट और औद्योगिक निवेश की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में 200 करोड़ रुपये की लागत से कोर्ट परिसर और औद्योगिक निवेश की घोषणा की, साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के विस्तार पर भी ज़ोर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:18 PM
-
वाराणसी: CM योगी ने विकास कार्यों से लेकर शिवभक्तों की व्यवस्थाओं तक लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:10 PM
-
वाराणसी: एसटीएफ ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
यूपी एसटीएफ ने वाराणसी में दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर चार पिस्टल, सात मैगजीन, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की, दोनों आरोपी बिहार के मुंगेर और चौबेपुर के निवासी हैं.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:07 PM
-
VARANASI NEWS : हरहुआ चौकी इंचार्ज पर व्यापारी की बाइक में टक्कर मार कर अभद्रता करने का आरोप
वाराणसी के हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक राय पर व्यापारी से अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
BY : Sayed Nayyar | 17 Jul 2025, 04:27 PM
-
BHU: IMS में कैंसर मरीजों के लिए जल्द लगेगी लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन
बीएचयू के आईएमएस में कैंसर मरीजों के इलाज हेतु रेडियोथेरेपी विभाग में 32 करोड़ रुपये की लागत से लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन की स्थापना को मंज़ूरी मिली, जिससे सटीक उपचार संभव होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:49 PM
-
चंदौली: तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकराया स्कूली बच्चा, चौकी प्रभारी ले गए अस्पताल
चंदौली के मुगलसराय में एक स्कूली बच्चा साइकिल से ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे चौकी प्रभारी अजय यादव ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:20 PM
-
वाराणसी: ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़, सोनिया मोड़ से चार गिरफ्तार
वाराणसी में सिगरा पुलिस ने सोनिया मोड़ के पास ऑनलाइन जुआ खेलते चार युवकों को गिरफ्तार किया, जो 'लक्ष्मी एप' के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहे थे, मौके से नकदी और मोबाइल बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:12 PM
-
अमेठी: नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर का उत्पात, SHO से धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल
अमेठी में ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने शराब के नशे में हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर दहशत फैलाई, पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 03:00 PM
-
पटना: पारस अस्पताल में कैदी की फिल्मी अंदाज़ में गोली मारकर हत्या, वीडियो हुआ वायरल
पटना के पारस अस्पताल में हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में घुसकर इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 02:45 PM