वाराणसी कैंट पुलिस ने डाउन सिंड्रोम से पीड़ित 15 वर्षीय गुमशुदा बालक को 50 घंटे में सकुशल ढूंढा

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
2 Min Read
थाना कैंट पुलिस ने मिर्जापुर के कछवां बाजार से बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन अंतर्गत थाना कैंट पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक सराहनीय कार्य किया है। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित और बोलने में असमर्थ लगभग 15 वर्षीय गुमशुदा बालक को महज 50 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई से न केवल परिवार को राहत मिली, बल्कि क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस टीम के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

पुलिस के अनुसार 24 जनवरी 2026 को कैंटोमेंट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना कैंट में लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी कि उनका 15 वर्षीय बेटा, जो मानसिक रूप से विशेष है और मूक बधिर होने के साथ डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है, अचानक कहीं लापता हो गया है। इस सूचना पर थाना कैंट में मु0अ0सं0 0030/2026 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीम गठित कर बालक की तलाश शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए सूचना प्रसारित की और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लगातार प्रयासों के बाद 26 जनवरी 2026 को गुमशुदा बालक को मिर्जापुर जनपद के कछवां बाजार क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।

बालक की पहचान की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया। अपने बेटे को सकुशल पाकर परिजनों की आंखें भर आईं और उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताया। स्थानीय नागरिकों ने भी थाना कैंट पुलिस की तत्परता, समर्पण और मानवीय दृष्टिकोण की खुले शब्दों में सराहना की।

इस सफल अभियान में थाना कैंट की जिस पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई, उसमें प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, उप निरीक्षक दीक्षा पाण्डेय, उप निरीक्षक शान्तनु मिश्रा और उप निरीक्षक अभिषेक सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुमशुदा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की तलाश को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और ऐसे मामलों में हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।