वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी और बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कटाई के लिए तैयार धान की फसलें खेतों में ही पानी में डूबकर सड़ने लगी हैं, जिससे सैकड़ों किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का असर ब्लॉक की लगभग 76 ग्राम सभाओं में देखने को मिला है, जहां खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।
ग्राम सभा तरयां के ग्राम प्रधान संजय जैसवार ने अपनी खुद की डूबी हुई फसल देखकर गहरी चिंता जताई और बताया कि यह समस्या केवल उनके गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे चिरईगांव ब्लॉक की है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे कटाई असंभव हो गई है। कई जगहों पर धान की बालियां सड़ चुकी हैं और फसल अब उपयोग लायक नहीं बची है। किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों डूब गई हैं।
तरयां, पियरी, रमगढ़वां, उमरहां, तोहफापुर, बराई, छाही, डुबकिया, बरबसपुर, बरियासनपुर, चिरईगांव, संदहा, रुस्तमपुर, बीकापुर और मुड़ली जैसे गांवों में स्थिति बेहद खराब है। खेतों में धान की फसलें पूरी तरह झुककर पानी में समा गई हैं। किसानों का कहना है कि फसल की कटाई के समय पर आई इस बारिश ने उनकी छह महीने की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया है। कई किसानों ने खेती के लिए उधार लिया था, अब वे कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित हैं।
ग्राम प्रधान संजय जैसवार ने शासन और प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर नुकसान का सही आकलन करने और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है और यदि जल्द राहत नहीं मिली तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। किसानों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि राहत टीमों को गांवों में भेजकर नुकसान का मूल्यांकन कराया जाए और आर्थिक सहायता तुरंत दी जाए।
स्थानीय किसानों का कहना है कि मौसम विभाग ने पहले से चेतावनी नहीं दी थी, जिसके कारण वे समय रहते फसल की कटाई नहीं कर पाए। अब खेतों में पानी भरने के कारण नई फसल की बुवाई भी विलंबित हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसी परिस्थितियों में किसानों की सहायता के लिए आपात व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थितियों में नुकसान को कम किया जा सके।
वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक में बेमौसम बारिश, सैकड़ों किसानों की धान फसल बर्बाद

वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक में बेमौसम बारिश से किसानों की धान की फसलें डूबकर सड़ गईं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
Category: uttar pradesh varanasi agricultural loss
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
