वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बौलिया गांव में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में कॉलेज छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब छात्र सुमित सिंह अपनी बाइक से कॉलेज से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल छात्र की पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मधुकर शाहपुर गांव निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई है। सुमित बाबतपुर स्थित एक निजी संस्थान में बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। परिजनों के अनुसार, सुमित रोज की तरह शुक्रवार को भी कॉलेज गया था और दोपहर में लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे में उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सिर व पैर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पटेल ईंट उद्योग का था, जिसके चालक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। सुमित के पिता कमला शंकर सिंह ने बड़ागांव थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बड़ागांव थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि ट्रैक्टर चालक की पहचान हो सके। फिलहाल सुमित का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बौलिया गांव का यह मार्ग संकरा और भीड़भाड़ वाला है। आए दिन इस रास्ते पर ट्रैक्टर और भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए।
वाराणसी: बड़ागांव में कॉलेज छात्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

वाराणसी के बड़ागांव में कॉलेज से लौट रहे बी.कॉम छात्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, वह गंभीर घायल है, चालक फरार।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
वाराणसी में फुलवरिया ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिरा, गंभीर चोटों से उसकी मौत हुई।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:30 AM
-
वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित
वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी 2.26 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार कर गई, जिससे पाजेब जैसे आभूषण आम लोगों की पहुंच से दूर हुए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:19 AM
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
