News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में इलाज के दौरान युवक की मौत, हादसे में पत्नी की पहले ही हो चुकी थी मृत्यु

वाराणसी में इलाज के दौरान युवक की मौत, हादसे में पत्नी की पहले ही हो चुकी थी मृत्यु

वाराणसी के राजातालाब में बीरभानपुर हाईवे पर सड़क हादसे में गणेश गोंड की मौत हुई, पत्नी आंचल ने मौके पर ही दम तोड़ा था।

वाराणसी: राजातालाब क्षेत्र में बीरभानपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में घायल गणेश गोंड (45) की बृहस्पतिवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को उनकी पत्नी आंचल गोंड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, गणेश गोंड और उनकी पत्नी आंचल गोंड कछवा बाजार थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार के निवासी थे। बुधवार को दोनों अपनी बीमार मां के लिए हरदत्तपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भोजन देने गए थे। वापसी के दौरान बीरभानपुर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार चारपहिया गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर दूर जा गिरे।

घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल गणेश और उनकी पत्नी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने आंचल गोंड को मृत घोषित कर दिया। वहीं गणेश को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय गणेश ने हेलमेट पहना था, लेकिन टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि हेलमेट सिर से निकलकर दूर जा गिरा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना करने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

गणेश और आंचल के दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र अभी दस साल से कम बताई जा रही है। पिता और माता दोनों की मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक को जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS